रायपुर: प्रदेश भर में चल रहे राशन कार्ड नवीनीकरण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी नवीनीकरण को सरकार के प्रचार-प्रसार का साधन बता रही है. वहीं कांग्रेस भी विपक्ष सवालों के तीखे जवाब देने से नहीं चूक रही.
बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने लगाए ये आरोप
⦁ सरकार जिस योजना के तहत राशन देने की तैयारी कर रही है. वह बीजेपी की पुरानी योजना ही है. बस सरकार अपने प्रचार के लिए उसका नवीनीकरण कर रही है.
⦁ APL परिवारों को चावल की जरूरत नहीं होती है. सरकार इसे नगरीय निकाय चुनाव के लिए किया जा रहा है.
⦁ सरकार अपने प्रचार-प्रसार के लिए राज्य के धन का नुकसान कर रही है.
⦁ सरकार की नई खाद्यान्न योजना बंदरबांट के लिए शुरू की गई है.
पढे़ं : नाले में नहाने गये दो लोग बहे, एक महिला की मौत, दूसरा घायल
कांग्रेस के मीडिया प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बीजेपी पर किया पलटवार
⦁ बीजेपी शासनकाल में गरीबी रेखा के ऊपर के लोगों को राशन नहीं मिलता था. हम उन्हें भी राशन देने की कोशिश कर रहे हैं.
⦁ बीजेपी ने बीपीएल कार्ड धारी बोलकर लीलाराम भोजवानी जैसे नेता की बहुओं के नाम पर राशन कार्ड बनाए थे. उन्हें बड़े बोल नहीं बोलने चाहिए.