ETV Bharat / state

रायपुर : 24 और 25 जनवरी को प्रभावित ट्रेनों का परिचालन हुआ सामान्य

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न रेल खंडों में कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था, जो अब रेलवे प्रशासन की ओर से 24 और 25 जनवरी 2020 को ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया गया है.

All trains became normal in Raipur
छत्तीसगढ़ की ट्रोनों की लिस्ट
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 10:58 PM IST

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न रेल खंडों में आवश्यक रखरखाव होने की वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा था. अब रेल प्रशासन की ओर से 24 और 25 जनवरी को कुछ ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहेगा.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों के बीच में डाउन, मिडिल और अप रेल लाइनों पर मशीन से आवश्यक रखरखाव कार्य की वजह से 1 से 30 जनवरी, 2020 (जनवरी महीने में) तक ब्लॉक किए जाने की घोषणा की गई थी. इसके तहत कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया था, जिन्हे रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से 24 और 25 जनवरी 2020 को कुछ गाड़ियों का परिचालन सामान्य किया जा रहा है.

पढ़ें- रेलवे ने चलाया स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान, लगभग 1 लाख रूपये का मिला राजस्व

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा सामान्य

  • 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू
  • 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ़ मेमू
  • 25 जनवरी, 2020 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू
  • 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू
  • 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू
  • 25 जनवरी, 2020 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू
  • 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न रेल खंडों में आवश्यक रखरखाव होने की वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा था. अब रेल प्रशासन की ओर से 24 और 25 जनवरी को कुछ ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहेगा.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों के बीच में डाउन, मिडिल और अप रेल लाइनों पर मशीन से आवश्यक रखरखाव कार्य की वजह से 1 से 30 जनवरी, 2020 (जनवरी महीने में) तक ब्लॉक किए जाने की घोषणा की गई थी. इसके तहत कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया था, जिन्हे रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से 24 और 25 जनवरी 2020 को कुछ गाड़ियों का परिचालन सामान्य किया जा रहा है.

पढ़ें- रेलवे ने चलाया स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान, लगभग 1 लाख रूपये का मिला राजस्व

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा सामान्य

  • 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू
  • 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ़ मेमू
  • 25 जनवरी, 2020 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू
  • 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू
  • 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू
  • 25 जनवरी, 2020 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू
  • 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
Intro:रायपुर - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न रेल खंडो में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होने की घोषणा की गयी थी, अब रेल प्रशासन के द्वारा 24 एवं 25 जनवरी को कुछ गाडियों का परिचालन सामान्य रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 30 जनवरी, 2020 (जनवरी माह में) तक ब्लॉक लिये जाने की घोषणा की गई थी जिसके तहत कुछ गाडियों को रदद किया गया था। जिन्हे रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन के द्वारा 24 एवं 25 जनवरी, 2020 को कुछ गाडियों का परिचालन सामान्य किया जा रहा है। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-

Body:दिनांक 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727          बिलासपुर-रायपुर मेमू।

दिनांक 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ          मेमू।

दिनांक 25 जनवरी, 2020 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डोगरगढ-          रायपुर मेमू।

दिनांक 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग          मेमू।

दिनांक 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ          मेमू।

Conclusion:दिनांक 25 जनवरी, 2020 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर          मेमू।

दिनांक 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस।

दिनांक 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस।
इन सभी ट्रेनों का परिचालन दो दिनों दिनांक 24 एवं 25 जनवरी, 2020 को सामान्य रहेगी।



रितेश कुमार तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.