ETV Bharat / state

मिशन 2023 : कांग्रेस के खात्मे की योजना बना रही भाजपा, रणनीति बनाने को बैठक में जुटे नेता-कार्यकर्ता - छत्तीसगढ़ में आप की दस्तक से बिगड़ेगा समीकरण

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. भाजपा ने आज चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए बैठक की. इस दौरान अधिकांश नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

BJP meeting
भाजपा की बैठक
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 6:50 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 7:14 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मिशन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जुट चुकी हैं. इसको लेकर भाजपा ने भी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है. भाजपा ने आज जिला कार्यसमिति की बैठक रायपुर के जिला कार्यालय में बुलाई. इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. इधर, कांग्रेस में भी लगातार बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस इस बार पहले से बेहतर प्रदर्शन की तैयारियों में जुटी हुई है.

बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधायक

यह भी पढ़ें: जीएसटी क्षतिपूर्ति बंद किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने जताई ये आपत्ति, 17 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

भाजयुमो 40 हजार युवाओं की तैयार करेगी टीम : रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई. 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजयुमो 23 हजार मतदान केंद्रों में करीब 40 हजार युवाओं की टीम तैयार करेगा. वन बूथ 20 यूथ के नाम से यह टीम तैयार की जाएगी. 2023 चुनाव को लेकर साइबर विस्तारक युवा मोर्चा का भी गठन किया जाएगा. इसके लिए युवा मोर्चा को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.

कांग्रेस के खात्मे की योजना बना रही भाजपा : रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल की मानें तो भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. बृजमोहन ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने आसाम में भी भाजपा को चुनौती दी थी. उत्तर प्रदेश में भी भाजपा को चुनौती दी थी. भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं, उनको अपने आप पर घमंड है. वह घमंड आसाम में टूटा. उत्तर प्रदेश में भी टूटा. अब खैरागढ़ में भी टूटेगा. खैरागढ़ की जनता के साथ पिछले 3 सालों में सिर्फ वादाखिलाफी हुई है.

सरकार पहले कुछ बोलती है, बाद में करती कुछ है : राजस्थान को कोयला देने की बात को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार पहले कुछ बोलती है... बाद में कुछ करती है. कोयला देने की बात भी जो सरकार कर रही है. उसमें भी कुछ न कुछ काला है. आने वाले समय में सब सामने आ जाएगा.

भूपेश बघेल को दिल्ली में जाकर करनी चाहिए राजनीति : जीएसटी को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एक सिस्टम है. केंद्र सरकार एक सिस्टम से चलती है, जो सभी राज्यों के लिए बराबर है. केंद्र का मतलब सिर्फ छत्तीसगढ़ नहीं है. जो पूरे देश के साथ होगा, वह छत्तीसगढ़ के साथ भी होगा. मुख्यमंत्री जी भी भारत के नागरिक हैं. केंद्र सरकार सब के बारे में सोचती है. सिर्फ अपनी अपनी बात करने से नहीं होगा. भूपेश बघेल अब राष्ट्रीय नेता हो गए हैं. उनको छत्तीसगढ़ छोड़ दिल्ली में राजनीति करनी चाहिए.

बस्तर के लोग कांग्रेस से नाराज : भाजपा का आरोप है कि बस्तर के लोग कांग्रेस से बहुत ज्यादा नाराज हैं. क्योंकि पिछले 3 सालों में बड़े-बड़े वादे करने के बाद 12 सीट जीतने के बाद बस्तर का सारा विकास अवरुद्ध है. आदिवासी काफी परेशान हैं. ऐसा कोई दिन नहीं है. जब बस्तर में आदिवासी प्रदर्शन ना कर रहे हों, पूरा बस्तर उबल रहा है. बैठक में रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने सहित जिला के सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मिशन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जुट चुकी हैं. इसको लेकर भाजपा ने भी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है. भाजपा ने आज जिला कार्यसमिति की बैठक रायपुर के जिला कार्यालय में बुलाई. इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. इधर, कांग्रेस में भी लगातार बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस इस बार पहले से बेहतर प्रदर्शन की तैयारियों में जुटी हुई है.

बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधायक

यह भी पढ़ें: जीएसटी क्षतिपूर्ति बंद किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने जताई ये आपत्ति, 17 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

भाजयुमो 40 हजार युवाओं की तैयार करेगी टीम : रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई. 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजयुमो 23 हजार मतदान केंद्रों में करीब 40 हजार युवाओं की टीम तैयार करेगा. वन बूथ 20 यूथ के नाम से यह टीम तैयार की जाएगी. 2023 चुनाव को लेकर साइबर विस्तारक युवा मोर्चा का भी गठन किया जाएगा. इसके लिए युवा मोर्चा को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.

कांग्रेस के खात्मे की योजना बना रही भाजपा : रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल की मानें तो भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. बृजमोहन ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने आसाम में भी भाजपा को चुनौती दी थी. उत्तर प्रदेश में भी भाजपा को चुनौती दी थी. भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं, उनको अपने आप पर घमंड है. वह घमंड आसाम में टूटा. उत्तर प्रदेश में भी टूटा. अब खैरागढ़ में भी टूटेगा. खैरागढ़ की जनता के साथ पिछले 3 सालों में सिर्फ वादाखिलाफी हुई है.

सरकार पहले कुछ बोलती है, बाद में करती कुछ है : राजस्थान को कोयला देने की बात को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार पहले कुछ बोलती है... बाद में कुछ करती है. कोयला देने की बात भी जो सरकार कर रही है. उसमें भी कुछ न कुछ काला है. आने वाले समय में सब सामने आ जाएगा.

भूपेश बघेल को दिल्ली में जाकर करनी चाहिए राजनीति : जीएसटी को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एक सिस्टम है. केंद्र सरकार एक सिस्टम से चलती है, जो सभी राज्यों के लिए बराबर है. केंद्र का मतलब सिर्फ छत्तीसगढ़ नहीं है. जो पूरे देश के साथ होगा, वह छत्तीसगढ़ के साथ भी होगा. मुख्यमंत्री जी भी भारत के नागरिक हैं. केंद्र सरकार सब के बारे में सोचती है. सिर्फ अपनी अपनी बात करने से नहीं होगा. भूपेश बघेल अब राष्ट्रीय नेता हो गए हैं. उनको छत्तीसगढ़ छोड़ दिल्ली में राजनीति करनी चाहिए.

बस्तर के लोग कांग्रेस से नाराज : भाजपा का आरोप है कि बस्तर के लोग कांग्रेस से बहुत ज्यादा नाराज हैं. क्योंकि पिछले 3 सालों में बड़े-बड़े वादे करने के बाद 12 सीट जीतने के बाद बस्तर का सारा विकास अवरुद्ध है. आदिवासी काफी परेशान हैं. ऐसा कोई दिन नहीं है. जब बस्तर में आदिवासी प्रदर्शन ना कर रहे हों, पूरा बस्तर उबल रहा है. बैठक में रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने सहित जिला के सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 28, 2022, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.