रायपुर: वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम 106 दिन बाद तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार को देर शाम उन्हें तिहाड़ जेल से रिहा किया गया. चिदंबरम की जमानत पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'उन्हें जिस परिस्थिति में उनको जेल में रखा गया था, वो सब जानते हैं'.
चिदंबरम को पहली बार आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था. इस मामले में उन्हें शीर्ष अदालत ने 22 अक्टूबर को जमानत दे दी थी. इसी दौरान 16 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले से मिली रकम से संबंधित धन शोधन के मामले में चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआई ने 15 मई, 2017 को एक मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप था कि 2007 में तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड द्वारा आईएनएक्स मीडिया समूह को 305 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश प्राप्त करने की मंजूरी देने में अनियमितताएं हुईं. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी धन शोधन का मामला दर्ज किया.
रमन की सुरक्षा घटाने पर भी बोले
पी एल पुनिया ने कहा कि पी चिदंबरम के साथ सुप्रीम कोर्ट ने न्याय किया है. इसके अलावा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिहं की सुरक्षा हटाए जाने पर कहा कि, 'सुरक्षा कम करने बढ़ाने एक नियम प्रक्रिया है, उसके हिसाब से सब होता रहता है'. आपको बता दें की पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को Z प्लस से Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.