रायपुर: नगर निगम रायपुर में जोन अध्यक्ष चुनाव संपन्न होने के बाद अब एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर पार्टी संगठन विचार-विमर्श कर रहे हैं. नगर निगम चुनाव के दौरान पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को भी एल्डरमैन बनाया जा सकता है. एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर महापौर एजाज ढेबर से ईटीवी भारत ने चर्चा की है.
11 एल्डरमैन की होगी नियुक्ति
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि नगर निगम रायपुर में 11 एल्डरमैन की नियुक्ति होगी. इसे लेकर संगठन नाम तय कर रहा है. हम सभी ने अपनी पसंद के नाम पार्टी संगठन को सौंप दिया है. संगठन की ओर से जिसका भी नाम फाइनल किया जाएगा उन्हें एल्डरमैन बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर रायपुर शहर के कांग्रेस के विधायकों से चर्चा की जा रही है. साथ ही शहर और प्रदेश अध्यक्ष से भी चर्चा हुई है. सभी के सामूहिक निर्णय के बाद उन नामों की घोषणा की जाएगी. एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर विचार विमर्श तेजी से चल रहा है और 2 दिनों के भीतर एल्डरमैन की सूची जारी हो जाएगी.
पढ़ें:रायपुर: महापौर एजाज ढेबर ने की जोन चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने की अपील
एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर पार्टी संगठन में भी लगातार विचार विमर्श शुरू हो गया है. सभी नेता अपने पसंदीदा चेहरे को एल्डरमैन बनाना चाहते हैं. वहीं अब देखना यह होगा कि पार्टी संगठन की ओर से किसे एल्डरमैन नियुक्त किया जाता है.