रायपुर: आबकारी विभाग ने शराब बिक्री के लिए प्लास्टिक की बोतल और कैंप पर प्रतिबंध लगा दिया है. ETV भारत ने शराब की प्लास्टिक की बोतलों पर बिक्री की खबर प्रमुखता से दिखाई थी.
पढ़ें:रायपुर: नगरीय निकाय संशोधन अध्यादेश को राज्यपाल ने दी मंजूरी
ETV भारत की खबर का असर हुआ है. सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण और फैलने वाले कचरे को देखते हुए राज्य शासन ने प्लास्टिक बोतलों और प्लास्टिक कैप के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. राज्य शासन के निर्णय अनुसार आबकारी विभाग ने 1 दिसंबर 2019 से प्लास्टिक के बोलत में देशी शराब नहीं बेचने और प्लास्टिक की बोतल उपयोग नहीं करने के संबंध में आदेश महानदी भवन से जारी कर दिया है.