रायपुर: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दृष्टिकोण से तीसरी बड़ी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने अपनी नींव मजबूत करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने आज प्रेस वार्ता के माध्यम से जोगी युवा मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित कर दी है. जिसमें छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़िया हित के लिए जोगी विचारधारा से ओतप्रोत छत्तीसगढ़िया युवा नेताओं को दायित्व दिया गया है.
अजीत जोगी युवा मोर्चा की नई टीम तैयार
छत्तीसगढ़ में साल 2023-24 में होने वाले आगामी चुनाव के लिए जोगी कांग्रेस युवाओं की नई फौज तैयार कर रही है. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदीप साहू ने कहा अजीत जोगी युवा मोर्चा की नई टीम आगामी चुनाव 2023-24 के लिए तैयार की जाएगी. छत्तीसगढ़ में युवाओं की एक नई फौज तैयार की जाएगी. ये युवा छत्तीसगढ़ की तस्वीर को बदलेंगे. छत्तीसगढ़ के चहुमुखी विकास में मुख्य भूमिका निभाएंगे.
प्रदीप साहू ने कहा छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) साल 2018 के चुनाव में पहले चुनाव में ही संतोषजनक प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि पहले विधानसभा चुनाव में करीब 14 प्रतिशत वोट और 5 सीटों के साथ अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवाई है. बता दें बहुजन समाज पार्टी के साथ JCCJ ने गठबंधन किया था. यहां BSP को 2 सीट और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 5 सीट मिली थी.
इन मुद्दों पर लड़ा जाएगा चुनाव
प्रदीप साहू ने कहा वर्तमान परिदृश्य में छत्तीसगढ़ महतारी नक्सलवाद, शराबखोरी, बेरोजगारी, महंगाई, किसान आत्महत्या, महिला अपराध, भ्रष्टाचार की जंजीरों से जकड़ी हुई है. जिसे जनता कांग्रेस आजाद करेगी. छत्तीसगढ़ में स्वराज लाकरअजीत जोगी के अधूरे सपने को पूरा करेगी.
अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारिणी की सूची
- रायपुर -अजय देवांगन
- रायपुर शहर -विनोद चौहान
- महासमुंद -घनश्याम प्रधान
- गरियाबंद - किरण टंडन
- धमतरी - तुलाराम साहू
- बलौदाबाजार - अजय भारती
- दुर्ग - धर्मेंद्र बंजारे
- राजनांदगांव - दीपक सोनी
- बालोद - सुरेश निषाद
- बेमेतरा - रवि तिवारी
- कबीरधाम- अश्वनी यदु
- बिलासपुर- बॉबी राज
- बिलासपुर ग्रामीण- दिलदार खूंटे
- मुंगेली ग्रमीण- विकाश केशरवानी
- मुंगेली शहर - चंदन सिंह टंडन
- मरवाही गौरेला पेंड्रा शहर - अम्बर जायसवाल
- मरवाही गौरेला पेंड्रा ग्रमीण- दीपक पांडये
- कोरबा - साजु एलेक्स
- रायगढ़ - पिंटू सिंह
- जांजगीर ग्रमीण - वीरेंद्र जांगड़े
- जांजगीर शहर -सैय्यद अब्दुल इरफान
- बस्तर शहर- सूर्यपाल शर्मा
- बस्तर ग्रामीण- नीलाम्बर सेठिया
- कोंडागांव - ज्ञानप्रकाश कोर्राम
- बीजापुर- रोशन झाड़ी
- नारायणपुर- रोशन ठाकुर
- सुकमा - अब्दुल कलाम
- सरगुजा शहर- आलोक शुक्ला
- सरगुजा ग्रामीण - आमिर सुहैल
- कोरिया- उदय सिंह
- बलरामपुर - दीपक बुनकर
- सूरजपुर शहर- विक्की समद्दार
- सूरजपुर ग्रामीण- चेतन राजवाड़े