रायपुर: शुक्रवार को रिलीज हुई छत्तीसगढ़ी अस्मिता पर बनी फिल्म 'जोहार छत्तीसगढ़' देखने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) सुप्रीमो अजीत जोगी अपने समर्थकों के साथ श्याम टॉकीज पहुंचे थे. छत्तीसगढ़ी अस्मिता पर बनी 'जोहार छत्तीसगढ़' देखने के बाद जोगी ने सीएम बघेल को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ी फिल्मों को टैक्स फ्री करने की मांग की है.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि 'छत्तीसगढ़ी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए उन्हें टैक्स फ्री करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 'भाजपा के शासनकाल में छत्तीसगढ़ी फिल्मों को तवज्जों नहीं मिला है'.
छत्तीसगढ़ी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग
बता दें कि छत्तीसगढ़ी अस्मिता पर बनी 'जोहार छत्तीसगढ़' फिल्म को लेकर रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने भी फिल्मी कलाकारों और निर्माताओं की तारीफ करते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करने की बात भी कही थी.