रायपुर : देश में बढ़ती महंगाई को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के सुप्रीमो अजीत जोगी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. बढ़ती महंगाई को लेकर जोगी ने कहा है कि, 'प्रदेश में एक तरफ महंगाई बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है'. उन्होंने ये भी कहा कि, 'किसी व्यक्ति को सरकार ने रोजगार दिया हो, ऐसा कहीं नहीं हुआ है'.
जोगी ने सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि, 'सरकार ने यह वादा किया था कि अगर हम सरकार में आते हैं, तो बेरोजगारों को नौकरी नहीं दे पाएंगे तो हम उन्हें प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन एक भी व्यक्ति को अब तक बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया'.
'अर्थव्यवस्था काबू से बाहर'
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था पूरी तरह से काबू से बाहर हो गई है. छत्तीसगढ़ के लोगों को भी 100 रुपए किलो में प्याज खरीदना पड़ रहा है और सब्जी भी महंगे दामों में खरीदनी पड़ रही है. महंगाई रोज बढ़ रही है, कोई नियंत्रण नहीं है. सरकार की ओर से कहीं छापा नहीं मारा जा रहा है. महंगाई नियंत्रण के लिए किसी तरह के उपाय नहीं किए जा रहे हैं. प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी खराब हो गई है.