रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गई है. प्रदेश में दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है. वही पहली बार नगरीय निकाय चुनाव में उतरी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने ETV भारत से नतीजों को लेकर बात की.
अजीत जोगी ने चुनाव की प्रक्रिया को गलत ठहराते हुए कहा कि 'इस बार जो चुनाव की प्रक्रिया है वह गलत है. इस चुनाव में हर वोट अहम होते है,ऐसे में प्रत्याशी वोट खरीदने में लगे हैं. इससे कोई आम नागरिक चुनाव नहीं लड़ पाएगा'. उन्होंने कहा कि 'अप्रत्यक्ष होने की वजह से पार्षदों की बोलियां लगेगी. जिसके पूरे जिम्मेदार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं'.