रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. वहीं उन्होंने जहां एक तरफ कोरोना से लड़ने के लिए सरकार के काम की सराहना की तो दूसरी तरफ कम हुए टेस्ट को लेकर आलोचना भी की. पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली रहा है. यहां के शासन-प्रशासन के लोगों ने अच्छा काम किया है.
'कम हो रहे टेस्ट'
अजीत जोगी का कहना है कि जिस तरह से कोरोना छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा है उस हिसाब से टेस्टिंग बहुत कम हुई है. इससे हमें संतुष्ट नहीं होना चाहिए.
अजीत जोगी ने कहा कि ढाई करोड़ की आबादी में मात्र 3 हजार लोगों की टेस्टिंग हुई है, बाकी की टेस्टिंग जब होगी तब पता चलेगा की हम कोरोना संक्रमण से अछूते हैं या नहीं.