रायपुर : चित्रकोट उपचुनाव में कांग्रेस के राजमन बेंजाम की जीत के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रमुख अजीत जोगी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर निराशा जताई है.
पढ़ें: चित्रकोट उपचुनाव RESULT: कांग्रेस की शानदार जीत, 17853 वोटों से जीते बेंजाम
जोगी ने कहा कि, 'प्रदेश में जिसकी सरकार होती है वो पार्टी उपचुनाव में पूरी सरकार लगा देती है. शासन-प्रशासन के अधिकारी लग जाते हैं'. जोगी ने सरकार पर मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि, 'इसके हिसाब से ही चुनाव के परिणाम आते हैं'.