रायपुर: भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. चन्द्राकर ने कहा है कि "महिलाएं शुरू से ही कांग्रेस को चलाते आ रही है." आजय चंद्राकर ने कांग्रेस के भरोसा यात्रा को भ्रष्टाचार यात्रा बताया है. इसके अलावा टिकट को लेकर भी उन्होंने कहा है कि, "कांग्रेस वजनदार थैली वाले को टिकट देगी."
कांग्रेस को चलाती आ रही है महिलाएं: भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, "कांग्रेस में महिलाओं का लीडरशिप शुरू से है. कांग्रेस को महिलाएं ही चलती आ रही है. पहले इंदिरा गांधी फिर सोनिया गांधी और अब प्रियंका गांधी. इस पार्टी में महिलाएं शुरू से फोकस में है. श्रेय लेने के लिए यह घोषणाएं हुई है. यदि वे महिलाओं को लेकर गंभीर होते तो 10 साल के शासनकाल में महिला आरक्षण बिल ले आते. " दरअसल, चंद्राकर ने यह बयान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के उस बयान पर दिया है, जिसमें शैलजा ने कहा था कि कांग्रेस हर संसदीय क्षेत्र से दो महिलाओं को टिकट देने पर विचार कर रही है."
भरोसा यात्रा को बताया भ्रष्टाचार यात्रा: कांग्रेस 2 अक्टूबर से भरोसा यात्रा निकालने वाली है. इस पर अजय चंद्राकर ने कहा है कि, "महात्मा गांधी की जयंती पर कांग्रेस भरोसा यात्रा नहीं बल्कि भ्रष्टाचार यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जन-जन तक अपने काले कारनामों को पहुंचाने का काम करेगी. भरोसे की बात की जाए तो कांग्रेस जनता का भरोसा खो चुकी है, सिर्फ औपचारिकता बाकी है."
उनकी बातों पर क्या भरोसा करना. पहले 6 तारीख को सूची जारी करने वाले थे.फिर 16 तारीख को सूची जारी होनी थी. अब नया फंडा ले आए हैं.रोज गिरगिट की तरह बातें बदल रहे हैं. उनकी बातों पर भरोसा करना बेकार है. वे थैली का वजन देख रहे हैं, जिसकी थाली का वजन ज्यादा होगा, उसको टिकट दी जाएगी. -अजय चंद्राकर, बीजेपी विधायक
कांग्रेस के आवास न्याय योजना सम्मेलन पर किया कटाक्ष: प्रधानमंत्री आवास को लेकर कांग्रेस का आवास न्याय योजना सम्मेलन होने वाला है. इसे लेकर अजय चंद्राकर ने कहा कि, " कांग्रेस बहुत सारे पंडित लोगों के लिए कांग्रेस ने ढ़ेर सारे नारियल खरीदे हैं. बहुत सारे इंजीनियर्न को बुक करके रखा गया है. पूजा करो, नारियल फोड़ो, इंच टेप से नापो, यह काम होगा, वो काम होगा. यह हफ्ता ऐसे ही काटने वाले हैं. रोज कुछ ना कुछ बोलेंगे, लेकिन दिखता कुछ नहीं है. ग्राम पंचायत के माध्यम से जितने भी पेंशन मिलते हैं, उन पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. सरकार को बताना चाहिए कितने महीने और साल से इसका भुगतान नहीं किया गया है. इस पेंशन को पहले सरकार को देना चाहिए."
सबसे ज्यादा महिलाओं को टिकट हमने दिया. सबसे ज्यादा महिला विधायक हमारे हैं. उनके पास तो 1 महिला विधायक हैं. हमारे पास 13 महिला विधायक हैं. उनसे 13 गुना ज्यादा हमारे पार्टी में महिला विधायक हैं.- भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
सीएम बघेल का पलटवार: चंद्राकर के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारे पास उनसे अधिक महिला विधायक हैं. उनके पास 1 महिला विधायक हैं तो हमारे पास 13 विधायक हैं." बता दें कि अजय चंद्राकर ने टिकट बांटने, कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने सहित कई मुद्दों को लेकर बघेल सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही महिलाओं के भरोसे कांग्रेस पार्टी के चलने की बात कही है.