ETV Bharat / state

VIDEO: रायपुर एयरपोर्ट पर वायु सेना ने किया सैन्य अभ्यास - भारतीय वायुसेना

रायपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को वायु सेना के एयरक्राफ्ट ने सैन्य अभ्यास किया. ये अभ्यास भारतीय वायु सेना की ओर से किया जाने वाला रूटीन अभ्यास है.

military exercises at Raipur Airport
एयरपोर्ट पर सैन्य अभ्यास
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 10:41 PM IST

रायपुर: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बुधवार को वायु सेना के जेट एंब्रेयर ने सैन्य अभ्यास किया. इस अभ्यास के दौरान जेट एंब्रेयर लैंड होने ही वाला था, तभी वापस आसमान में उड़ान भर दी. इंच भर रनवे को छूकर जेट एंब्रेयर ने वापस उड़ान भरी. ये भारतीय वायुसेना की रूटीन प्रैक्टिस का हिस्सा था.

रायपुर एयरपोर्ट पर सैन्य अभ्यास

पहले भी हो चुके हैं ऐसे अभ्यास

एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि वायु सेना ने इस तरह के अभ्यास पहले भी रायपुर एयरपोर्ट पर किए हैं. जिस एयरक्राफ्ट ने आज प्रैक्टिस की उसका नाम एंब्रेयर जेट है. इस प्रक्रिया को लो फ्लाइट पास्ट कहा जाता है. विमान नागपुर एयरपोर्ट बेस के लिए रवाना हो गया है. इसके पहले रायपुर में समय-समय पर इस तरह की प्रैक्टिस की जाती रही है.

अनलॉक इंडिया: रन-वे पर फ्लाइट्स, 12वें सप्ताह में 11 हजार से ज्यादा लोगों ने की यात्रा

पायलट को होता है अंदाजा

एयरफोर्स का यह विमान वीआईपी एयरक्राफ्ट है. प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति इसी पर सवारी करते हैं. इस प्रैक्टिस के पीछे असल में लैंडिंग और टेक ऑफ के वक्त प्लान पर पायलट के कमांड को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता है. रायपुर एयरपोर्ट पर वीआईपी लोगों का आना जाना होता रहता है, इस प्रैक्टिस से पायलय को कहां से लैंड करना हैं, एयरपोर्ट पर स्पेस या ट्रैफिक की क्या स्थिति है इसका अंदाजा हो जाता है.

बता दें कि प्रदेश का एकमात्र एयरपोर्ट होने की वजह से इस एयरपोर्ट पर लगातार वीआईपी मूवमेंट होता रहता है. इसे देखते हुए वायु सेना का इस तरह का अभ्यास लगातार चलता रहता है.

रायपुर: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बुधवार को वायु सेना के जेट एंब्रेयर ने सैन्य अभ्यास किया. इस अभ्यास के दौरान जेट एंब्रेयर लैंड होने ही वाला था, तभी वापस आसमान में उड़ान भर दी. इंच भर रनवे को छूकर जेट एंब्रेयर ने वापस उड़ान भरी. ये भारतीय वायुसेना की रूटीन प्रैक्टिस का हिस्सा था.

रायपुर एयरपोर्ट पर सैन्य अभ्यास

पहले भी हो चुके हैं ऐसे अभ्यास

एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि वायु सेना ने इस तरह के अभ्यास पहले भी रायपुर एयरपोर्ट पर किए हैं. जिस एयरक्राफ्ट ने आज प्रैक्टिस की उसका नाम एंब्रेयर जेट है. इस प्रक्रिया को लो फ्लाइट पास्ट कहा जाता है. विमान नागपुर एयरपोर्ट बेस के लिए रवाना हो गया है. इसके पहले रायपुर में समय-समय पर इस तरह की प्रैक्टिस की जाती रही है.

अनलॉक इंडिया: रन-वे पर फ्लाइट्स, 12वें सप्ताह में 11 हजार से ज्यादा लोगों ने की यात्रा

पायलट को होता है अंदाजा

एयरफोर्स का यह विमान वीआईपी एयरक्राफ्ट है. प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति इसी पर सवारी करते हैं. इस प्रैक्टिस के पीछे असल में लैंडिंग और टेक ऑफ के वक्त प्लान पर पायलट के कमांड को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता है. रायपुर एयरपोर्ट पर वीआईपी लोगों का आना जाना होता रहता है, इस प्रैक्टिस से पायलय को कहां से लैंड करना हैं, एयरपोर्ट पर स्पेस या ट्रैफिक की क्या स्थिति है इसका अंदाजा हो जाता है.

बता दें कि प्रदेश का एकमात्र एयरपोर्ट होने की वजह से इस एयरपोर्ट पर लगातार वीआईपी मूवमेंट होता रहता है. इसे देखते हुए वायु सेना का इस तरह का अभ्यास लगातार चलता रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.