रायपुर: सीजी टीका एप में सुधार करने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर में होने वाली व्यवस्थाओं में सुधार देखने को मिल रहा है. बुधवार को ईटीवी भारत की टीम ने बीटीआई मैदान शंकर नगर स्थित टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. हमने पाया कि अब वैक्सीनेशन के लिए केवल रजिस्टर्ड लोग ही पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोगों को आसानी से टीका लग पा रहा है.
रोजाना 120 टीके का लक्ष्य
बीटीआई मैदान स्थित प्राथमिक शाला में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में प्रतिदिन 120 लोगों का टीका लगना निर्धारित किया गया है. ऐसे में ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है.
वैक्सीनेशन सेंटर सुपरवाइजर निधि श्रीवास ने बताया कि सीजी टीका पोर्टल की वजह से आसानी से वैक्सीनेशन हो पा रहा है. पहले लोग टोकन लेने 5 बजे से सेंटर के बाहर लाइन लगा कर खड़े होते थे. ऐसे में बहुत से लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पाती थी. वे निराश होकर घर चले जाते थे.
वैक्सीनेशन का सयम सुबह 9 बजे से
टीकाकरण सेंटर की सुपरवाइजर ने बताया कि यह देखा गया है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद भी लोग सुबह से लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं. वैक्सीनेशन का समय सुबह 9:00 बजे से है. जिन्हें टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट दिया गया है, उनका वैक्सीनेशन होना कंफर्म है. लोग सुबह नाश्ता करके वैक्सीनेशन के लिए आए.