ETV Bharat / state

बजट सत्र के बाद कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - Congress state president Mohan Markam

भूपेश बघेल विधानसभा के बजट सत्र के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे (Bhupesh Baghel will visit assembly wise ). इस दौरान विधायकों के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ रिपोर्ट कार्ड भी तैयार की जाएगी.

Chief Minister Bhupesh Baghel will visit assembly wise
मिशन 2023 में जुटेंगे सीएम बघेल
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 10:59 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा के बजट सत्र के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी इलाकों में जाकर समीक्षा करेंगे. साथ ही पार्टी के विधायक सहित अन्य नेताओं के कार्यो की भी जानकारी हासिल करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार कर सकते हैं.

मिशन 2023 में जुटेंगे सीएम बघेल

इस विषय में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया को बताया कि, विधायकों के काम से मुख्यमंत्री के दौरा को जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री इस दौरान प्रदेश की उन विभिन्न योजनाओं की जानकारी जमीनी स्तर पर जाकर लेंगे. जो प्रदेश में संचालित हो रही हैं. इन योजनाओं की चर्चा आज पूरे देश में हैं.

यह भी पढ़ें: रायपुर में संपत्ति कर और यूजर चार्ज पर हंगामा, छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रदर्शन

विधानसभा बजट सत्र के बाद सीएम बघेल करेंगे दौरा

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री, विधानसभा सत्र के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में खुद जाकर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन, संगठन और सत्ता के तालमेल का जायजा लेंगे. चौबे ने कहा कि इस दौरे के बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछली विधायक दल की बैठक में बातें कही थी.

विधायकों की नींद उड़ी

गौर हो कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा विधायकों के रिपोर्ट कार्ड तैयार किए जाने की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. इस रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से पार्टी आगामी दिनों की रणनीति तैयार करेगी. यही वजह है कि अब मुख्यमंत्री के आगामी दौरे को लेकर पार्टी के अंदर जहां एक ओर उत्साह का माहौल है. तो वहीं दूसरी ओर विधायकों की नींद भी उड़ गई है.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा के बजट सत्र के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी इलाकों में जाकर समीक्षा करेंगे. साथ ही पार्टी के विधायक सहित अन्य नेताओं के कार्यो की भी जानकारी हासिल करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार कर सकते हैं.

मिशन 2023 में जुटेंगे सीएम बघेल

इस विषय में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया को बताया कि, विधायकों के काम से मुख्यमंत्री के दौरा को जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री इस दौरान प्रदेश की उन विभिन्न योजनाओं की जानकारी जमीनी स्तर पर जाकर लेंगे. जो प्रदेश में संचालित हो रही हैं. इन योजनाओं की चर्चा आज पूरे देश में हैं.

यह भी पढ़ें: रायपुर में संपत्ति कर और यूजर चार्ज पर हंगामा, छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रदर्शन

विधानसभा बजट सत्र के बाद सीएम बघेल करेंगे दौरा

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री, विधानसभा सत्र के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में खुद जाकर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन, संगठन और सत्ता के तालमेल का जायजा लेंगे. चौबे ने कहा कि इस दौरे के बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछली विधायक दल की बैठक में बातें कही थी.

विधायकों की नींद उड़ी

गौर हो कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा विधायकों के रिपोर्ट कार्ड तैयार किए जाने की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. इस रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से पार्टी आगामी दिनों की रणनीति तैयार करेगी. यही वजह है कि अब मुख्यमंत्री के आगामी दौरे को लेकर पार्टी के अंदर जहां एक ओर उत्साह का माहौल है. तो वहीं दूसरी ओर विधायकों की नींद भी उड़ गई है.

Last Updated : Feb 25, 2022, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.