रायपुर : लॉकडाउन में छूट के दौरान मनमानी करने वालों पर प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. राजधानी रायपुर में पुलिस ने बूढ़ापारा चौक पर गुरुवार शाम मिठाई की दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. दुकानदार पर आरोप है कि प्रशासन के आदेश बावजूद उसने 7 बजे के बाद भी दुकान खोल कर रखी थी.
राजधानी में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक मार्केट खोलने का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद भी कुछ कारोबारी देर शाम तक अपनी दुकानें खोलकर रखते हैं. प्रशासन की ओर से लगातार अपील और चेतावनी के बाद भी समय पर दुकान बंद नहीं करने वालों के खिलाफ अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें:-रायपुर: रिंग रोड नंबर-3 पर LPG गैस से भरा टैंकर पलटा, नहीं हुई जनहानि
दुकान संचालक गिरफ्तार
राजधानी में कई कारोबारी प्रशासन नियमों को ताक पर रख कर आधा शटर डाउन कर पीछे के दरवाजे से कारोबार कर रहे हैं. जबकि शाम 7 बजे के बाद मार्केट को पूरी तरह बंद करने का आदेश दिया गया है. इसी आधार में पुलिस ने बूढ़ापारा चौक पर स्थित प्रशांत गुप्ता की मिठाई दुकान पर कार्रवाई की और दुकान को भी सील कर दिया है. साथ ही दुकान को दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें:-नौकरी दिलाने के नाम पर मितानिन से ठगी, निजी स्कूल की प्रिंसिपल सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस की गश्ती में आई तेजी
पुरानी बस्ती थाना इलाके में पुलिस दुकानों को बंद करवाने शाम के वक्त गश्त शुरू कर दी है. जिसे देखते हुए लग रहा है कि आने वाले दिनों में पुलिस की सख्ती और बढ़ेगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाम के वक्त सभी थानेदार मार्केट बंद कराने निकलते हैं. जबकि प्रशासन ने इसी शर्त पर दुकान खोलने की अनुमति दी है कि शाम 7 बजे तक सभी दुकान बंद कर देंगे.