रायपुर: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार कोशिश कर रहे है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना अब गंभीर बीमारियों से लड़ने वाले लोगों को अपने गिरफ्त में ले रहा है, जो कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है.
शासन-प्रशासन लगातार कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए विभिन्न स्तर पर कोशिश कर रहा है. इसके साथ ही निगम प्रशासन द्वारा भी लगातार आम जन को कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे है. जिससे कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके और लोगों को जागरूक किया जा सके, लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे है. जो न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है और न ही मास्क लगा रहे है.
निगम प्रशासन ने की चालानी कार्रवाई
निगम प्रशासन ने सोमवार को ऐसे लोगों पर कार्रवाई की है जो शासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए लापरवाही बरत रहे हैं. बता दें कि रायपुर के रायपुरा चौक में स्वच्छता दीदियों ने बिना मास्क के बाइक चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. साथ ही उन्हें समझाया गया है कि वे कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करें.
पढ़ें: कोंडागांव: जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित 30 से ज्यादा लोगों पर चालानी कार्रवाई
ऑनलॉक के बाद भले ही जिले में पहले जैसे माहौल नहीं है, लेकिन इस कोरोना महामारी में लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना जरूरी है, ताकि खुद को कोरोना से बचाया जा सके. छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों को ढील देते हुए आवागमन की छूट, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का अनिवार्य प्रयोग और भीड़भाड़ से बचने संबंधी नियमों की घोषणा की थी. वहीं मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना वसूले जाने का भी प्रावधान था, लेकिन छूट के साथ ही लोग बेलगाम हो गए हैं. इससे लोगों पर अब कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है.
छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 31,503
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेलगाम है. बढ़ते कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने की कवायद जारी है. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 31 हजार 503 हो गई है. सोमवार को प्रदेश में कुल एक हजार 411 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में 14 हजार 237 मरीजों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में 277 कोरोना संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है.