रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में लोक डाउन कर दिया गया है. केवल जरूत के समान जैसे राशन दुकान, मेडिकल और आपातकालीन सविधाएं ही खोली गई हैं.
सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम ने दुकानों के बाहर, बैंकों के अंदर, एटीएम के बाहर और मेडिकल दुकान के बाहर स्टीकर लगाए गए हैं. जहां सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए 1 मीटर की दूरी पर स्टीकर लगाए गए हैं. वहीं लोग क्रमबद्ध खड़े होकर दुकानों, बैंकों में इसका अच्छे से पालन कर रहे हैं.