रायपुर: लॉकडाउन में मजदूर अलग-अलग जगहों में फंस गए हैं. प्रदेश के भी बहुत से मजदूर काम की तलाश में अन्य राज्य और जिलों में गए हुए थे लॉकडाउन की वजह से ये मजदूर अपने घर नहीं जा पा रहे थे. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सभी मजदूरों की घर वापसी की व्यवस्था की जा रही है.
रायपुर जिला प्रशासन ने 42 मजदूर और 5 बच्चों को उनके घर वापस भेजा है. ये मजदूर प्रदेश के ही अलग-अलग क्षेत्र जगदलपुर, बालोद, दंतेवाड़ा जैसे जिलों से काम करने राजधानी आए हुए थे. सभी मजदूरों का मेडिकल टेस्ट कर उन्हें दो बसों से रवाना किया गया. इस दौरान सभी के भोजन की व्यवस्था भी की गई. घर लौटते हुए मजदूरों ने कहा कि प्रशासन ने उन्हें बहुत मदद की है. उनके खाने-पीने और रहने की भी उचित व्यवस्था की गई थी.