रायपुर: जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से मौतों को लेकर क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने भारी वाहनों (कैप्सूल, मिक्सर वाहन, हाइवा, डम्फर, 20 चक्का गाड़ी) को रोक कर पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर वाहनों पर चालान कटवाया और भविष्य में शहरी इलाके में गाड़ी प्रवेश न कराने की समझाइश भी दी.
बड़े वाहनों का चालान काट कर दी समझाइश
दरअसल पिछले कुछ सालों में राजधानी के पश्चिम विधानसभा में भारी वाहनों की चपेट में आकर लगभग 2 दर्जन मौतें हो चुकी हैं. इससे रायपुर की स्थानीय जनता में भारी आक्रोश फैला हुआ है. इसके चलते विधायक विकास उपाध्याय ने यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर भारी वाहनों को रोककर उनका चालान कटवाया और उनको समझाइश देकर छोड़ा. इस दौरान यातायात पुलिस के साथ एडिशनल SP एम.आर. मण्डावी, CSP सतीश सिंह ठाकुर और TI मंजुलता राठौड़ मौजूद रहे.
पढ़ें- झीरम कांड में NIA का पोस्टर लगाना कई सवालिया निशान खड़े करता है: शैलेश नितिन त्रिवेदी
विधायक ने बताया कि भारी वाहल चालकों के लापरवाही के कारण अब तक कई जानें जा चुकी हैं. इन ड्राइवरों के पास ना ही परमिट है और न ही लाइसेंस, फिर भी इस घने रहवासी क्षेत्र में ये भारी वाहन लेकर तेज रफ्तार से गुजरते हैं और दुर्घटना को अंजाम देते हैं.