ETV Bharat / state

पुलिस और कोर्ट की प्रक्रिया पर भी कोरोना का पड़ा असर

कोरोना काल में पुलिस के काम करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आया है. सामान्य दिनों की तरह पुलिस कार्य कर रही है. लोगों की शिकायत सुनने से लेकर कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी तक पुलिस कर रही है. हालांकि कोरोना काल में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थोड़ा नियमों में बदलाव किया गया है.

accused-will-undergo-corona-test-after-arrest-in-criminal-cases-at-raipur
पुलिस और कोर्ट की प्रक्रिया पर भी कोरोना का पड़ा असर
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:42 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण का असर अब पुलिस और कोर्ट की प्रक्रिया पर भी पड़ने लगा है. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को पहले चिकित्सकीय परीक्षण के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल में शिफ्ट किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा. उनकी गिरफ्तारी के बाद पहले उनका कोरोना टेस्ट कराया जा रहा. रिपोर्ट आने के बाद इस रिपोर्ट को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा. कोर्ट के आदेश पर जेल के बजाए चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उन्हें होम आइसोलेट या फिर हॉस्पिटल में भेजा जा रहा.

पुलिस और कोर्ट की प्रक्रिया पर भी कोरोना का पड़ा असर

गिरफ्तारी और दूसरी प्रक्रिया में कोरोना का असर

कोरोना काल में पुलिस के काम करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आया है. सामान्य दिनों की तरह पुलिस कार्य कर रही है. लोगों की शिकायत सुनने से लेकर कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी तक पुलिस कर रही है. हालांकि कोरोना काल में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थोड़ा नियमों में बदलाव किया गया है.

लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे पुलिसकर्मी

लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के कारण अब पुलिसकर्मी भी अपराधियों को पकड़ने में कतराने लगे हैं. प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार के बाद संक्रमण रिपोर्ट बनाई जाती है. गिरफ्तारी, मेडिकल परीक्षण और जेल दाखिल करने के दौरान पुलिसकर्मी अपराधियों के संपर्क में आ जाते है. अब पुलिस घबराने लगी है.

पुलिस थाने में कोरोना से बचाव के लिए रखा जा रहा ध्यान

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिले के सभी थानों को समय-समय पर सैनिटाइज किया जा रहा है. पुलिस स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं. हालांकि ड्यूटी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. रायपुर जिले में अब तक 208 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 9 पुलिसकर्मी कोरोना से जान गंवा चुके हैं.

पुलिस सड़कों पर आपकी सुरक्षा के लिए है, इनसे न करें विवाद

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 6 आरोपी मिले कोरोना संक्रमित

रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले दिनों में टेस्ट के बाद 6 अपराधी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जि‍न्हें नियमानुसार क्वारेंटाइन कराया गया. सभी थाना प्रभारियों को कोविड 19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिए गए हैं. गिरफ्तारी के दौरान मास्क, सैनिटाइजर और पीपी किट का उपयोग करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.

कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश कर रही पुलिस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच पुलिस कर्तव्यनिष्ठा की नई मिसाल पेश कर रहे हैं. वे दिन-रात जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा कर रहे हैं. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ ही वे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी मुस्तैद हैं. पुलिस ने इस काम में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं कई की जान भी कोरोना से जा चुकी है. इसके बावजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हार नहीं मानी.

रायपुर: कोरोना संक्रमण का असर अब पुलिस और कोर्ट की प्रक्रिया पर भी पड़ने लगा है. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को पहले चिकित्सकीय परीक्षण के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल में शिफ्ट किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा. उनकी गिरफ्तारी के बाद पहले उनका कोरोना टेस्ट कराया जा रहा. रिपोर्ट आने के बाद इस रिपोर्ट को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा. कोर्ट के आदेश पर जेल के बजाए चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उन्हें होम आइसोलेट या फिर हॉस्पिटल में भेजा जा रहा.

पुलिस और कोर्ट की प्रक्रिया पर भी कोरोना का पड़ा असर

गिरफ्तारी और दूसरी प्रक्रिया में कोरोना का असर

कोरोना काल में पुलिस के काम करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आया है. सामान्य दिनों की तरह पुलिस कार्य कर रही है. लोगों की शिकायत सुनने से लेकर कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी तक पुलिस कर रही है. हालांकि कोरोना काल में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थोड़ा नियमों में बदलाव किया गया है.

लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे पुलिसकर्मी

लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के कारण अब पुलिसकर्मी भी अपराधियों को पकड़ने में कतराने लगे हैं. प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार के बाद संक्रमण रिपोर्ट बनाई जाती है. गिरफ्तारी, मेडिकल परीक्षण और जेल दाखिल करने के दौरान पुलिसकर्मी अपराधियों के संपर्क में आ जाते है. अब पुलिस घबराने लगी है.

पुलिस थाने में कोरोना से बचाव के लिए रखा जा रहा ध्यान

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिले के सभी थानों को समय-समय पर सैनिटाइज किया जा रहा है. पुलिस स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं. हालांकि ड्यूटी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. रायपुर जिले में अब तक 208 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 9 पुलिसकर्मी कोरोना से जान गंवा चुके हैं.

पुलिस सड़कों पर आपकी सुरक्षा के लिए है, इनसे न करें विवाद

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 6 आरोपी मिले कोरोना संक्रमित

रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले दिनों में टेस्ट के बाद 6 अपराधी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जि‍न्हें नियमानुसार क्वारेंटाइन कराया गया. सभी थाना प्रभारियों को कोविड 19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिए गए हैं. गिरफ्तारी के दौरान मास्क, सैनिटाइजर और पीपी किट का उपयोग करना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.

कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश कर रही पुलिस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच पुलिस कर्तव्यनिष्ठा की नई मिसाल पेश कर रहे हैं. वे दिन-रात जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा कर रहे हैं. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ ही वे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी मुस्तैद हैं. पुलिस ने इस काम में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं कई की जान भी कोरोना से जा चुकी है. इसके बावजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हार नहीं मानी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.