ETV Bharat / state

रायगढ़ में धार्मिक भावना भड़काने प्रार्थना स्थल पर फेंकी पर्ची, आरोपी गिरफ्तार - साइबर सेल की ली गई मदद

raigarh crime news रायगढ़ में थाना छाल ने वर्ग विशेष के निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल पर धमकी भरा पर्चा फेंकने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों ने स्थानीय व्यापारियों को नुकसान पहुंचाने और बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.

Slip thrown at prayer place to incite religious sentiments
धार्मिक भावना भड़काने प्रार्थना स्थल पर फेंकी पर्ची
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 11:07 PM IST

धार्मिक भावना भड़काने प्रार्थना स्थल पर फेंकी पर्ची



रायगढ़: raigarh crime news रायगढ़ में थाना छाल के बोजिया गांव में वर्ग विशेष के निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल पर धमकी भरा पर्चा फेंके जाने के मामला आया है. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है. दरअसल 5 दिसबंर को थाना छाल में ग्राम बोजिया के कुछ रहवासियों ने एक लिखित आवेदन पत्र लेकर शिकायत शिकायत दर्ज कराया. जिसमें बताया गया कि चार और पांच दिसंबर की दरम्यानी रात अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा इनके बोजिया निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल में आपत्तिजनक चीजें फेंकी गई.

साइबर सेल की ली गई मदद: लिखित आवेदन पर छाल पुलिस ने जांच शुरू की. छाल पुलिस एवं साइबर सेल की टीम को शीघ्र दोषियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया. घटना ग्राम बोजिया वनांचल होने के कारण जांच में लगी टीम ने अपने जांच का दायरा बढ़ाया. ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण पुलिस ह्यूमन हिंटस के आधार पर लोगों से पूछताछ कर जानकारियां जुटाने में जुट गई.

यह भी पढें: Raigarh crime news रायगढ़ में साइबर सेल ने हत्या के आरोपी को धर दबोचा

असामाजिक तत्वों से सघन पूछताछ: जांच टीम द्वारा संभावित असामाजिक तत्वों से सघन पूछताछ की गई. जिस दौरान घटना की रात संदेही को देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली. जिस पर जब संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.


आरोपी का ठेकेदार से विवाद: आरोपी बिरीच राम ने बताया कि "वह और उसका पुत्र ग्राम जमगहन थाना मालखरौदा जिला सक्ती में रहता हैं. वह अपने बेटे कमलेश के साथ छाल के बोजिया बाजार में मवेशी बेचने आता था. इस दौरान उसका ठेकेदार से विवाद हो गया. जिसकी वजह से उसने इस हरकत को अंजाम दिया

धार्मिक भावना भड़काने प्रार्थना स्थल पर फेंकी पर्ची



रायगढ़: raigarh crime news रायगढ़ में थाना छाल के बोजिया गांव में वर्ग विशेष के निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल पर धमकी भरा पर्चा फेंके जाने के मामला आया है. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है. दरअसल 5 दिसबंर को थाना छाल में ग्राम बोजिया के कुछ रहवासियों ने एक लिखित आवेदन पत्र लेकर शिकायत शिकायत दर्ज कराया. जिसमें बताया गया कि चार और पांच दिसंबर की दरम्यानी रात अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा इनके बोजिया निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल में आपत्तिजनक चीजें फेंकी गई.

साइबर सेल की ली गई मदद: लिखित आवेदन पर छाल पुलिस ने जांच शुरू की. छाल पुलिस एवं साइबर सेल की टीम को शीघ्र दोषियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया. घटना ग्राम बोजिया वनांचल होने के कारण जांच में लगी टीम ने अपने जांच का दायरा बढ़ाया. ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण पुलिस ह्यूमन हिंटस के आधार पर लोगों से पूछताछ कर जानकारियां जुटाने में जुट गई.

यह भी पढें: Raigarh crime news रायगढ़ में साइबर सेल ने हत्या के आरोपी को धर दबोचा

असामाजिक तत्वों से सघन पूछताछ: जांच टीम द्वारा संभावित असामाजिक तत्वों से सघन पूछताछ की गई. जिस दौरान घटना की रात संदेही को देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली. जिस पर जब संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.


आरोपी का ठेकेदार से विवाद: आरोपी बिरीच राम ने बताया कि "वह और उसका पुत्र ग्राम जमगहन थाना मालखरौदा जिला सक्ती में रहता हैं. वह अपने बेटे कमलेश के साथ छाल के बोजिया बाजार में मवेशी बेचने आता था. इस दौरान उसका ठेकेदार से विवाद हो गया. जिसकी वजह से उसने इस हरकत को अंजाम दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.