रायपुर: रायपुर का चाकूबाज बिहार से गिरफ्तार किया गया है. रायपुर पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया (Raipur Police arrested accused from Bihar) है. आरोपी तीन युवकों को चाकू मारकर फरार हुआ था. घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में थी. इसी बीच पुलिस को आरोपी के बिहार में छुपे होने की जानकारी मिली. इसके बाद साइबर और उरला थाने की पुलिस बिहार पहुंची. पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद आरोपी को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार किया. आरोपी का एक अन्य साथी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.
क्या था पूरा मामला: दरअसल पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है. यहां 24 मई की रात अछोली हीरापुर नगर में मोटरसाइकिल से जा रहे प्रार्थी सौरभ और उनके साथियों पर मामूली बात पर आरोपी छोटे लाल यादव और उसके अन्य साथी के साथ विवाद हो गया. इसके बाद आरोपी छोटेलाल ने चाकू से प्रार्थी सौरभ शर्मा, लक्की साहू और राजीव वर्मा पर वार कर दिया. इस घटना में सौरभ शर्मा को गंभीर चोंटे आई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी और उसका साथी फरार हो गया. इधर सूचना मिलने पर 112 की टीम पहुंची. घायलों को अस्पताल भेजा गया. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 307 के तहत मामला दर्ज किया.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी: पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश में उरला पुलिस जुटी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. लेकिन दोनों आरोपी फरार चल थे. जांच के दौरान पता चला कि दोनों उरला क्षेत्र के अनुप्रिया स्टील में काम करते हैं. लोकल स्तर पर काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी नहीं मिल रहे थे. मुखबिर से सूचना के आधार पर एक आरोपी के बिहार भाग जाने की खबर मिली. जिसके बाद उरला थाने की पुलिस बिहार के लिए रवाना हुई और आरोपी को बक्सर बिहार से पकड़ लिया गया. पूछताछ पर आरोपी ने नशे की हालत में वारदात कर फरार होना बताया. वारदात में इस्तेमाल चाकू आरोपी से जब्त कर लिया गया है. आरोपी छोटे लाल यादव का अन्य साथी विकास पांडे अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
रायपुर के जनवरी से 30 अप्रैल तक के आपराधिक आंकड़ें:
आरोप | संख्या |
हत्या | 19 |
हत्या का प्रयास | 43 |
दुष्कर्म | 87 |
अपहरण | 165 |
डकैती | 2 |
लूट | 26 |
नकबजनी | 213 |
चोरी | 664 |
बलवा | 28 |
अमानत में खयानत | 9 |
धोखाधड़ी | 144 |
आगजनी | 13 |
यौन उत्पीड़न | 61 |
प्रताड़ना | 19 |