रायपुर: 20 फरवरी को एसबीआई के जयस्तंभ चौक मेन ब्रांच से ढाई लाख रुपये पार करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और सायबर सेल की टीम ने आरोपी को भाठागांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस को चोर के पास से डेढ़ लाख रुपये बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम राजू रेड्डी है. वह पहले भी कई उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. आरोपी राजू ने बीते दिनों एसबीआई के कैश काउंटर से ढाई लाख रुपये पार कर दिए थे. कैशियर ने रुपये गिनने के बाद रुपये काउंटर पर रखे थे. अचानक राजू वहां पहुंचा और बड़ी सफाई से कैशियर के सामने से ही रुपयों को पार कर दिया. राजू की यह करतूत CCTV में कैद हो गई थी. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.
रायपुर: 23 लाख का सोना लेकर फरार कारीगर कोलकाता से गिरफ्तार
SBI शाखा के CCTV फुटेज की पड़ताल की गई. जिसमें पाया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति पीले रंग का शर्ट और हल्के नीले रंग का जींस पहने काउंटर के पास आया. चालाकी के साथ उसने लाखों रुपये पार कर दिए. CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी. आखिरकार, आरोपी को भाठागांव से गिरफ्तार किया गया.