रायपुर: राजधानी रायपुर में ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ईश्वर राव पर सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख 20 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी नरेंद्र कुमार ने गंज थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस को मुखबीर से आरोपी की सूचना मिली, जिसके उसने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सरकारी जॉब का झांसा देकर की ठगी
सीएसपी देवचरण पटेल ने बताया कि प्रार्थी नरेंद्र कुमार ने ठगी की रिपोर्ट गंज थाने में दर्ज कराई गई थी. नरेंद्र मे पुलिस को बताया कि आरोपी बी ईश्वर कुमार राव से उसकी चार-पांच साल से जान पहचान है. साल 2017-18 में नरेंद्र ने व्यापम की परीक्षा दी थी, जिसकी जानकारी ईश्वर को थी. ईश्वर ने सिस्टम में अपनी ऊंची पहुंच बताकर नरेंद्र को झांसे में लिया और अंबेडकर अस्पताल के एक ड्राइवर के जरिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर सलेक्शन करवाने के नाम पर उससे ठगी की.
रिजल्ट में अपना नाम न आने पर प्रार्थी ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे. पैसे वापस नहीं मिलने पर प्रार्थी ने गंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.