रायपुर: टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द में 1 जनवरी की रात को फर्नीचर कारोबारी और उसके एक कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनोज गोस्वामी, रोहित भदौरिया, सागर निषाद और शुभम पारकर शामिल है.
1 जनवरी की रात का मामला
यह पूरा मामला 1 जनवरी की रात का बताया जा रहा है. जिसमें अलाव के लिए लकड़ी नहीं दिए जाने पर आरोपियों ने फर्नीचर दुकान में घुसकर मारपीट की. साथ ही चाकू से हमला भी किया था.
आरोपियों ने चाकू से भी किया था वार
टिकरापारा पुलिस के मुताबिक बोरियाखुर्द में इरफान खान की फर्नीचर दुकान और फैक्ट्री है. रात में चार युवक लकड़ी मांगने आए थे. इरफान ने अपने कर्मचारी सलमान को भेजा और लकड़ी देने से मना कर दिया. इससे नाराज युवकों ने बहस करने के साथ ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इसके बाद इरफान ने सलमान को बुलाया और युवकों को वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन युवक जाने के बजाय लाठी-डंडा लेकर फर्नीचर मार्ट के अंदर घुस गए और तोड़फोड़ करते हुए लाठी-डंडों के साथ चाकू से हमला कर दिया.
पढ़े: कोरिया: पत्नी पर हमले का आरोपी पकड़ाया, 2 महीने से था फरार
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए थे. जिसकी रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज कराई गई थी. जबकि फर्नीचर मार्ट के संचालक और उसके कर्मचारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.