रायपुर: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को पुराना सामान डिलीवरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी डिलीवरी ब्वॉय नूतन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले नया सामान बॉक्स से निकालकर उसके बदले में पुराना सामान डालकर ग्राहकों को डिलीवरी करता था. कंपनी की प्रधान संचालिका की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 407 के तहत अपराध कायम कर उसके कब्जे से तीन हेडफोन जब्त कर लिया है.
क्या है मामला: सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक मैत्री कुंज रिसाली भिलाई निवासी श्रुति घोष ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह पंडरी रायपुर स्थित डेक्सटर मंत्रा इंस्टा कार्ड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्रधान संचालिका के पद पर पदस्थ हैं. संस्था को शक था कि डिलीवरी ब्वॉय नूतन कुमार साहू कंपनी की तरफ से भेजे जा रहे हैं डिलीवरी आइटम बदल रहा है. थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू यूनिट की टीम ने नूतन कुमार साहू टिकरापारा निवासी को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर कंपनी के डिलीवरी आइटम की पैकिंग खोलकर अंदर रखे नए सामानों को निकाल कर उसके बदले पुराने और सस्ते सामान डालकर पैक कर सप्लाई करने की बात स्वीकार कर ली.
बेमेतरा महामाया मंदिर का पुजारी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला
क्या कहते हैं अफसर: सीएसपी मनोज कुमार ध्रुव ने बताया कि सिविल लाइन में कंपनी की प्रधान संचालिका ने शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ करने पर आरोपी ने नए सामान के बदले पुराने सामान देने की बात स्वीकारी है. पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.