रायपुर: राजधानी के दुर्गा नगर इलाके में प्रिंस अग्रवाल हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी और प्रिंस अग्रवाल के बीच गुरुवार की रात शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने प्रिंस अग्रवाल की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
मामले में पुलिस को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मर्ग कायम कर जांच में जुटी थी.
फिलहाल पुलिस ने प्रिंस अग्रवाल के आरोपी दोस्त विक्कू को मुखबिर की सूचना पर सड्डू से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी विक्कू जिले के सड्डू गांव में अपने परिजन के यहां घटना को अंजाम देने के बाद छिपा हुआ था. काफी खोजबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.