ETV Bharat / state

पकड़ा गया बच्चा चोरी का आरोपी, बीते शनिवार को हुई थी बच्चे की चोरी - अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

अभनपुर के जिला अस्पताल से बच्चा चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में बीते शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Child theft accused arrested
बच्चा चोरी के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 8:58 PM IST

रायुपर/अभनपुर: शनिवार को अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बच्चा चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को देर शाम पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत की थी.

बच्चा चोरी के आरोपी गिरफ्तार

बीते शनिवार को खेम कुमारी धीवर ने एक बच्चे को जन्म दिया था. इस दौरान एक महिला आई. बच्चे को बड़े डॉक्टर को दिखाने के बहाने अज्ञात महिला बच्चे को लेकर चली गई. बहुत देर तक महिला के वापस न लौटने पर बच्चे की मां को शक हुआ. जिसके बाद वह खुद ही बच्चे को ढूंढने निकल गई. बच्चे की मां ने बताया कि अज्ञात महिला गुलाबी रंग की साड़ी में आई थी और बच्चे को लेकर चली गई. जिसके बाद परिजनों ने अज्ञात महिला के खिलाफ अभनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

अभनपुर अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, नवजात चोरी

भाई के साथ मिलकर बनाई योजना

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल टीम का गठन किया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और तकनीकी विश्लेषण पर अज्ञात महिला की पहचान की. जिसमें पता चला कि आरोपी महिला दुर्ग जिले की रहने वाली है. कड़ी पूछताछ के बाद महिला ने बच्चा चोरी की बात कबूली. आरोपी महिला ने अपने भाई पारस राम सिन्हा के साथ मिलकर बच्चा चोरी करने की योजना बनाई थी.

SPECIAL: लॉकडाउन और कोरोना ने बच्चों को किया प्रभावित, बच्चे हुए चिड़चिड़े

सकुशल बरामद हुआ बच्चा

पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी महिला पूजा सिन्हा और भाई पारस राम सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों के कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद किया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

रायुपर/अभनपुर: शनिवार को अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बच्चा चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को देर शाम पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत की थी.

बच्चा चोरी के आरोपी गिरफ्तार

बीते शनिवार को खेम कुमारी धीवर ने एक बच्चे को जन्म दिया था. इस दौरान एक महिला आई. बच्चे को बड़े डॉक्टर को दिखाने के बहाने अज्ञात महिला बच्चे को लेकर चली गई. बहुत देर तक महिला के वापस न लौटने पर बच्चे की मां को शक हुआ. जिसके बाद वह खुद ही बच्चे को ढूंढने निकल गई. बच्चे की मां ने बताया कि अज्ञात महिला गुलाबी रंग की साड़ी में आई थी और बच्चे को लेकर चली गई. जिसके बाद परिजनों ने अज्ञात महिला के खिलाफ अभनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

अभनपुर अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, नवजात चोरी

भाई के साथ मिलकर बनाई योजना

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल टीम का गठन किया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और तकनीकी विश्लेषण पर अज्ञात महिला की पहचान की. जिसमें पता चला कि आरोपी महिला दुर्ग जिले की रहने वाली है. कड़ी पूछताछ के बाद महिला ने बच्चा चोरी की बात कबूली. आरोपी महिला ने अपने भाई पारस राम सिन्हा के साथ मिलकर बच्चा चोरी करने की योजना बनाई थी.

SPECIAL: लॉकडाउन और कोरोना ने बच्चों को किया प्रभावित, बच्चे हुए चिड़चिड़े

सकुशल बरामद हुआ बच्चा

पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी महिला पूजा सिन्हा और भाई पारस राम सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों के कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद किया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.