रायपुर: राजधानी रायपुर की खमतराई पुलिस ने IPL मैच में सट्टा खिलाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 लाख 45 हजार रुपये कैश, मोबाइल फोन व सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है.
IPL मैच में सट्टा खिलाने वाले आरोपी गिरफ्तार
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राजस्थान राॅयल्स बनाम कलकत्ता नाईट राइडर्स मैच के दौरान खमतराई थाना क्षेत्र के WRS कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी गार्डन में लाईन लेकर सट्टा खिला रहे है. पुलिस को इसकी सूचना मुखबिर से मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम बनाई और घटना स्थल पर जाकर रेड मारी. सभी आरोपी मौके पर सट्टा खेलते हुए मिले. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.
सावधान! दुर्ग में घर का दरवाजा खुलवा लूट की वारदात को अंजाम दे रहे बदमाश
गिरफ्तार आरोपियों के नाम जितेश्वर सिन्हा खमतराई रायपुर, शुभम शर्मा खमतराई रायपुर, गणेश राव फाफाडीह रायपुर, मंगलेश सिंह खमतराई रायपुर, सोनू वर्मा पंडरी रायपुर और हरेश खान उर्फ जनकी खमतराई से है.
रायपुर में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले 4 सटोरिए गिरफ्तार
IPL सीजन शुरू होते ही सटोरिए भी एक्टिव हो गए है. आए दिन पुलिस को इसकी सूचना मिल रही है. इससे पहले शुक्रवार को सिविल लाइन पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर सटोरिए के खिलाफ कार्रवाई की थी. मैच में सट्टा लगा रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनके पास से 3 लाख रुपये कैश और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया था.
आईपीएल के दौरान धमतरी में ऑनलाइन सट्टेबाजी, 1 आरोपी गिरफ्तार
शुक्रवार को ही धमतरी में पुलिस ने एक डेलीनीड्स संचालक को IPL में सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से पुलिस ने 35 हजार रुपए नगद, सट्टा पट्टी और एक मोबाइल जब्त किया है.