रायपुर: अभनपुर में महीनों से सड़क किनारे खड़ी जेसीबी मशीन कभी भी हादसे का सबब बन सकती है. आरंग से नवापारा के बीच आने वाले पारागांव के पास लगभग 8 महीने से सड़क के किनारे एक जेसीबी लावारिस हालत में खड़ी है. इस जेसीबी का शीशा उपद्रवियों ने तोड़ डाला है, जिसके कारण मार्ग पर चलने वाले लोगों को इससे खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें:जांजगीर चांपा: क्वॉरेंटाइन सेंटर की एक गर्भवती महिला मिली कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि करीब 8 महीने से खड़ी इस जेसीबी को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की सुध किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को नहीं है. सड़क पर इस तरह से खड़ी जेसीबी से कभी भी कोई हादसा हो सकता है.
पढ़ें:बलरामपुर में भी कोरोना ने दी दस्तक, तेलंगाना से आया मजदूर पॉजिटिव
जेसीबी में नहीं लगी है रेडियम और लाइट
लोगों ने बताया कि जेसीबी मशीन में न कोई रेडियम है और न कोई इंडिकेशन लाइट, इसके कारण अंधेरे में ये दिखाई नहीं देती और कोई भी वाहन सवार इससे टकराकर दुर्घटना का शिकार हो सकता है. लोगों ने कहा कि रात में आने-जाने वाले लोग कभी बार हादसे का शिकार भी हुए हैं. उन्होंने कहा कि कई बार इसकी शिकायत भी की गई और जेसीबी को हटाने की मांग भी की गई, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. लोगों ने कहा कि शायद अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं, तब जाकर जेसीबी मशीन को सड़क पर से हटाया जाएगा.
गौरतलब है कि कई गाड़ियां सड़क किनारे गैरकानूनी तरीके से खड़ी रहती हैं, लेकिन इसे हटाने के लिए प्रशासन कुछ नहीं करता और इसी वजह से कई कई बड़े हादसे भी हुए हैं. अंधेरे या सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण ये गाड़ियां दिखाई नहीं देती और वाहन चालक इससे टकराकर हादसे का शिकार हो जाते हैं.