ETV Bharat / state

रायपुर से इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट की 95% बसों का संचालन - छत्तीसगढ़ में कोरोना

रायपुर से इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट की लगभग 95 प्रतिशत बसों का संचालन शुरू हो गया है. बस संचालकों ने राहत की सांस ली है. 4 महीने तक बसों का संचालन बंद रहा. इससे बस संचालक, ड्राइवर्स, कंडक्टर और हेल्परों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था.

about-95-percent-of-inter-district-and-interstate-buses-started-operating-from-raipur
रायपुर से इंटर डिस्ट्रिक और इंटर स्टेट की 95 प्रतिशत बसों का संचालन
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 10:32 PM IST

रायपुर: कोरोना और लॉकडाउन की वजह से कई महीनों तक छोटे बड़े उद्योग-धंधे प्रभावित हुए हैं. इसका प्रभाव हर क्षेत्र में देखने को मिला. बसों का संचालन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. नये साल में यात्री बसों की संख्या में इजाफा हुआ है. बस स्टैंड पर फिर एक बार रौनक देखने को मिली. रायपुर से इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटरस्टेट की लगभग 95 प्रतिशत बसों का संचालन शुरू हो गया है. यात्रियों की भीड़ भी राजधानी के बस स्टैंड पर देखने को मिल रही है.

रायपुर से अंतर जिला और इंटर स्टेट की 95 प्रतिशत बसों का संचालन

पढ़ें: SPECIAL: ग्रीन सिग्नल के बाद भी थमे हैं बसों के पहिये, न सवारी मिल रही है न बस

बसों की संख्या में इजाफा
छत्तीसगढ़ में कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बसों का संचालन काफी हद तक प्रभावित हुआ था. 4 महीने तक बसों का संचालन बंद रहा. कुछ दिनों बाद संचालन शुरू हुआ, लेकिन गिनती की बसें सड़कों पर दिखाई दे रही थी. बसों में कोरोना संक्रमण की वजह से यात्रियों की संख्या भी काफी कम दिखी.

पढ़ें: SPECIAL: सिटी बसों के पहिए थमने से मुसाफिर परेशान, कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर लगा ब्रेक

बस स्टैंड में दिखी रौनक

छत्तीसगढ़ में कई बार बस संचालकों ने बसों को बंद कर दिया था. धीरे-धीरे यात्री बसों की संख्या में इजाफा हुआ. यात्रियों में भी कोरोना का डर कम हुआ है. यात्री बसों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है. बस स्टैंड पर पहले की तरह रौनक देखने को मिल रही है.

इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट बसों का संचालन शुरू
यात्री बसों का संचालन अब सामान्य दिनों की तरह पटरी पर आ गई है. छत्तीसगढ़ में इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट बसों का आवागमन पूरी तरह से शुरू हो गया है. यात्री भी इन बसों में सफर कर रहे हैं. मार्च महीने से लोकल ट्रेन पूरी तरह से बंद होने के कारण यात्री अब बसों पर निर्भर हैं. इन्हीं बसों के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा कर रहे हैं. ट्रेनों में डेली अप डाउन करने वाले हैं. यात्रियों को भी अब इन्हीं बसों का सहारा है जिसके कारण भी यात्री बसों में रौनक और भीड़ देखने को मिल रही है. प्रदेशभर के यात्रियों को बसों के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिल रही है.

रायपुर: कोरोना और लॉकडाउन की वजह से कई महीनों तक छोटे बड़े उद्योग-धंधे प्रभावित हुए हैं. इसका प्रभाव हर क्षेत्र में देखने को मिला. बसों का संचालन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. नये साल में यात्री बसों की संख्या में इजाफा हुआ है. बस स्टैंड पर फिर एक बार रौनक देखने को मिली. रायपुर से इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटरस्टेट की लगभग 95 प्रतिशत बसों का संचालन शुरू हो गया है. यात्रियों की भीड़ भी राजधानी के बस स्टैंड पर देखने को मिल रही है.

रायपुर से अंतर जिला और इंटर स्टेट की 95 प्रतिशत बसों का संचालन

पढ़ें: SPECIAL: ग्रीन सिग्नल के बाद भी थमे हैं बसों के पहिये, न सवारी मिल रही है न बस

बसों की संख्या में इजाफा
छत्तीसगढ़ में कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बसों का संचालन काफी हद तक प्रभावित हुआ था. 4 महीने तक बसों का संचालन बंद रहा. कुछ दिनों बाद संचालन शुरू हुआ, लेकिन गिनती की बसें सड़कों पर दिखाई दे रही थी. बसों में कोरोना संक्रमण की वजह से यात्रियों की संख्या भी काफी कम दिखी.

पढ़ें: SPECIAL: सिटी बसों के पहिए थमने से मुसाफिर परेशान, कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर लगा ब्रेक

बस स्टैंड में दिखी रौनक

छत्तीसगढ़ में कई बार बस संचालकों ने बसों को बंद कर दिया था. धीरे-धीरे यात्री बसों की संख्या में इजाफा हुआ. यात्रियों में भी कोरोना का डर कम हुआ है. यात्री बसों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है. बस स्टैंड पर पहले की तरह रौनक देखने को मिल रही है.

इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट बसों का संचालन शुरू
यात्री बसों का संचालन अब सामान्य दिनों की तरह पटरी पर आ गई है. छत्तीसगढ़ में इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट बसों का आवागमन पूरी तरह से शुरू हो गया है. यात्री भी इन बसों में सफर कर रहे हैं. मार्च महीने से लोकल ट्रेन पूरी तरह से बंद होने के कारण यात्री अब बसों पर निर्भर हैं. इन्हीं बसों के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा कर रहे हैं. ट्रेनों में डेली अप डाउन करने वाले हैं. यात्रियों को भी अब इन्हीं बसों का सहारा है जिसके कारण भी यात्री बसों में रौनक और भीड़ देखने को मिल रही है. प्रदेशभर के यात्रियों को बसों के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिल रही है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.