ETV Bharat / state

अभनपुर : मूलभूत सुविधाओं को तरसता नवापारा नगर

अभनपुर क्षेत्र के वार्ड 15 की हालत बेहद खराब है. यहां के लोग गंदगी में रहने को मजबूर है. बावजूद इसके प्रशासन ने यहां झांकने तक नहीं आता है.

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 5:51 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 11:50 PM IST

नाली में जमी गंदगी
नाली में जमी गंदगी

रायपुर/अभनपुर : यूं तो सरकार स्वच्छता अभियान के तहत कई तरह के वादे करती है. देश सहित पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है. लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कलाकार नुक्कड़ नाटक भी करते है. बावजूद इसके वार्ड 15 के सोमवारी बाजार के देवारपारा की हालत बहुत ही ज्यादा बद्तर है. यहां बसे झुग्गी-झोपड़ी के लोग गंदगी में रहने को मजबूर हैं. सरकार द्वारा चलाया जा रहा है यह अभियान सिर्फ और सिर्फ ढोंग दिखावा बनकर रह गया है.

मूलभूत सुविधाओं को तरसता नवापारा नगर

मामला अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 15 के सोमवारी बाजार के देवारपारा का है, जहां 150 से भी ऊपर मतदाता हैं और यहां महज 70 मकान देवार जाति की है, लेकिन इस मोहल्ले में सरकार के वादे झूठे साबित होते नजर आ रहे हैं. यहां न तो स्वच्छता अभियान के तहत सफाई है और न ही यहां के नालियों में पानी निकासी का कोई रास्ता है. यहां के नालियों से बदबू आता है और नाली का कचरा सीधे सड़क पर आ जाता है, जिसकी वजह से यहां झुग्गी- झोपड़ी में बसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सिर्फ वोट मांगने आते हैं जनप्रतिनिधि
मामले में वार्ड के लोगों ने बताया कि सरकार तो गरीबों के लिये कई योजनाएं लाई है, लेकिन योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पाता. यहां के चुने जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट मांगने के दौरान यहां आते हैं और जब वे चुनाव जीत जाते हैं तब वे यहां झांकने तक नहीं आते.

दूसरे इलाके में शरण लेने को मजबूर
लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में महानदी का पानी इलाके में घुस जाता है, जिससे यहां बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है, जिस कारण उन्हें दूसरे इलाके में जाकर शरण लेना पड़ता है. साथ ही लोगों ने बताया कि सालों से यहां निवासरत लोगों पर जनप्रतिनिधियों की ओर से अभी तक कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है.

रायपुर/अभनपुर : यूं तो सरकार स्वच्छता अभियान के तहत कई तरह के वादे करती है. देश सहित पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है. लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कलाकार नुक्कड़ नाटक भी करते है. बावजूद इसके वार्ड 15 के सोमवारी बाजार के देवारपारा की हालत बहुत ही ज्यादा बद्तर है. यहां बसे झुग्गी-झोपड़ी के लोग गंदगी में रहने को मजबूर हैं. सरकार द्वारा चलाया जा रहा है यह अभियान सिर्फ और सिर्फ ढोंग दिखावा बनकर रह गया है.

मूलभूत सुविधाओं को तरसता नवापारा नगर

मामला अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 15 के सोमवारी बाजार के देवारपारा का है, जहां 150 से भी ऊपर मतदाता हैं और यहां महज 70 मकान देवार जाति की है, लेकिन इस मोहल्ले में सरकार के वादे झूठे साबित होते नजर आ रहे हैं. यहां न तो स्वच्छता अभियान के तहत सफाई है और न ही यहां के नालियों में पानी निकासी का कोई रास्ता है. यहां के नालियों से बदबू आता है और नाली का कचरा सीधे सड़क पर आ जाता है, जिसकी वजह से यहां झुग्गी- झोपड़ी में बसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सिर्फ वोट मांगने आते हैं जनप्रतिनिधि
मामले में वार्ड के लोगों ने बताया कि सरकार तो गरीबों के लिये कई योजनाएं लाई है, लेकिन योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पाता. यहां के चुने जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट मांगने के दौरान यहां आते हैं और जब वे चुनाव जीत जाते हैं तब वे यहां झांकने तक नहीं आते.

दूसरे इलाके में शरण लेने को मजबूर
लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में महानदी का पानी इलाके में घुस जाता है, जिससे यहां बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है, जिस कारण उन्हें दूसरे इलाके में जाकर शरण लेना पड़ता है. साथ ही लोगों ने बताया कि सालों से यहां निवासरत लोगों पर जनप्रतिनिधियों की ओर से अभी तक कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है.

Intro:दीपक वर्मा अभनपुर स्लग--विकास से कोसो दूर एंकर---सरकार द्वारा कितने भी स्वक्षता औऱ विकास का ढिंढोरा पीटे पर जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके इस वादे को झुठलाने में कोई कदर नही छोड़ते....आपको बता रहे है अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के गोबरा नवापारा नगर का जो नगरपालिका परिषद भी है, जहां वार्ड 15 का सोमवारी बाजार के देवार पारा का है जहां महज 150 से ऊपर मतदाता है और महज 70 मकान देवार जाती के मकान है पर इस मुहल्ले में सरकार के हर वादे झूठा साबित हो जाएंगे....यहां न तो स्वक्षता अभियान के तहत सफ़ाई नही है साथ ही नाले में बजबजाते गन्दगी है....वही लोग अभी भी झोपड़ियों में रहने मजबूर है...वर्षों से निवास कर रहे वार्ड के लोगो ने बताया कि सरकार तो गरीबों के लिये कई योजनाएं लाये पर जहाँ के चुने जनप्रतिनिधियों द्वारा चुनाव के दौरान आते और छूठे वायदे ही देते है। पर जीत के बाद झांकने भी नही आते...लोगो ने बताया कि बरसात के दिनों में समीप महानदी का पानी आने से यह क्षेत्र पानी से भर जाते है । जिसके कारण दूसरे जगह शरण लेने पड़ता है । पर बर्षो से निवासरत लोगो पर जनप्रतिनिधियों द्वारा अभी तक कोई उचित व्यवस्था नहि किये है । बस चुनाव के दौरान ही वोट मांगने आते है। इस मुहल्ले में यही देखा जा रहा है कि सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिये आये योजनों को गरीबो तक नही पहुच पाते और जनप्रतिनिधियों द्वारा बन्दरबांट कर दिए जाते है। बाइट 01 शकीला वार्डवासी बाइट 02 रामबाई वार्डवासी बाइट 03 कोमल देवार अध्यक्ष देवार समाज बाइट 04 उर्वशी वार्डवासीBody:.Conclusion:.
Last Updated : Dec 16, 2019, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.