ETV Bharat / state

AAP workers conference in Chhattisgarh: आप के मिशन छत्तीसगढ़ को शंखनाद करेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, वर्कर्स को करेंगे रिचार्ज ! - भगवंत मान

छत्तीसगढ़ में चुनावी साल चल रहा है. तमाम पार्टियां चुनावी साल में मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गई हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस लिया है. रायपुर में आप का एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें आप पार्टी के सुप्रीमो सह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रायपुर आएंगे. AAP state president Komal Hupendi

chhattisgarh mission 2023
आप का छत्तीसगढ़ मिशन
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 9:23 PM IST

आप का छत्तीसगढ़ मिशन

रायपुर: राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 का चुनावी शंखनाद करेंगे. ऐसे में ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी से खास बातचीत की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा

यह भी पढ़ें: CM Baghel target bjp on Twitter : ईडी की कार्रवाई पर सीएम भूपेश भड़के, सोशल मीडिया पर बीजेपी को बनाया निशाना,रमन का पलटवार

सवालः आप के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारी कैसी चल रही है. इस सम्मेलन में कौन कौन बड़े नेता हिस्सा लेंगे
जवाब: हमारी पूरी तैयारी चल रही हैं. छत्तीसगढ़ के लोग और यहां के हमारे कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमारे अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम 19 मार्च को तय था, लेकिन उस पर संशोधन कर दिया है. 5 मार्च को यह कार्यक्रम होगा. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दोनों का आगमन हैं. पूरी तैयारी चल रही हैं. एक एक कार्यकर्ता बस्तर से लेकर सरगुजा संभाग तक उत्साह से भरे हैं. बड़ी संख्या में लोग आएंगे. एक लाख कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.

सवालः सम्मेलन की रूप रेखा आप ने पहले से तैयार कर दी थी. छत्तीसगढ़ में कितने कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है.
जवाब: जैसे की बता दूं आप ने विगत दिनों प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर सारा संगठन भंग कर दिया था. उसके बाद संगठन निर्माण का काम भी चल रहा है. हमने पहले जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है. जिला सचिवों की सूची जारी की है. फिर लोकसभा अध्यक्ष और सचिवों की सूची जारी की है. उसके बाद 455 ब्लॉक अध्यक्षों की हमने नियुक्ति की. इसके बाद अगला हमारा टार्गेट तीन चार दिन के भीतर प्रदेश कमेटी के सारे पदाधिकारियों की नियुक्ति करना है. उसके बाद प्रदेश के लगभग 2700 सर्कल अध्यक्षों की सूची जारी करेंगे. फिर हम ग्राम समितियां बनाएंगे. इस पर हमारा काम जारी है. सम्मेलन में हमारे तमाम कार्यकर्ता अपने खर्चे से चाहे बस्तर हो या सरगुजा संभाग से एकजुट होकर रायपुर आएंगे और अरविंद केजरीवाल का भाषण सुनेंगे.


सवालः दिल्ली सीएम केजरीवाल कार्यकर्ताओं से वन टू वन करेंगे चर्चा
जवाब: निश्चित ही कार्यकर्ता सम्मेलन है. सारे कार्यकर्ता रहेंगे और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे. उनकी बात भी सुनेंगे. छत्तीसगढ़ में आगे क्या किया जा सकता है. यहां के लोग कैसा बदलाव चाहते हैं. सारी चीजों को देखकर, समझकर अरविंद केजरीवाल जी आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगे और पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे.

आप का छत्तीसगढ़ मिशन

रायपुर: राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 का चुनावी शंखनाद करेंगे. ऐसे में ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी से खास बातचीत की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा

यह भी पढ़ें: CM Baghel target bjp on Twitter : ईडी की कार्रवाई पर सीएम भूपेश भड़के, सोशल मीडिया पर बीजेपी को बनाया निशाना,रमन का पलटवार

सवालः आप के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारी कैसी चल रही है. इस सम्मेलन में कौन कौन बड़े नेता हिस्सा लेंगे
जवाब: हमारी पूरी तैयारी चल रही हैं. छत्तीसगढ़ के लोग और यहां के हमारे कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमारे अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम 19 मार्च को तय था, लेकिन उस पर संशोधन कर दिया है. 5 मार्च को यह कार्यक्रम होगा. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दोनों का आगमन हैं. पूरी तैयारी चल रही हैं. एक एक कार्यकर्ता बस्तर से लेकर सरगुजा संभाग तक उत्साह से भरे हैं. बड़ी संख्या में लोग आएंगे. एक लाख कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.

सवालः सम्मेलन की रूप रेखा आप ने पहले से तैयार कर दी थी. छत्तीसगढ़ में कितने कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है.
जवाब: जैसे की बता दूं आप ने विगत दिनों प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर सारा संगठन भंग कर दिया था. उसके बाद संगठन निर्माण का काम भी चल रहा है. हमने पहले जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है. जिला सचिवों की सूची जारी की है. फिर लोकसभा अध्यक्ष और सचिवों की सूची जारी की है. उसके बाद 455 ब्लॉक अध्यक्षों की हमने नियुक्ति की. इसके बाद अगला हमारा टार्गेट तीन चार दिन के भीतर प्रदेश कमेटी के सारे पदाधिकारियों की नियुक्ति करना है. उसके बाद प्रदेश के लगभग 2700 सर्कल अध्यक्षों की सूची जारी करेंगे. फिर हम ग्राम समितियां बनाएंगे. इस पर हमारा काम जारी है. सम्मेलन में हमारे तमाम कार्यकर्ता अपने खर्चे से चाहे बस्तर हो या सरगुजा संभाग से एकजुट होकर रायपुर आएंगे और अरविंद केजरीवाल का भाषण सुनेंगे.


सवालः दिल्ली सीएम केजरीवाल कार्यकर्ताओं से वन टू वन करेंगे चर्चा
जवाब: निश्चित ही कार्यकर्ता सम्मेलन है. सारे कार्यकर्ता रहेंगे और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे. उनकी बात भी सुनेंगे. छत्तीसगढ़ में आगे क्या किया जा सकता है. यहां के लोग कैसा बदलाव चाहते हैं. सारी चीजों को देखकर, समझकर अरविंद केजरीवाल जी आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगे और पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.