रायपुर: छत्तीसगढ़ में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है. चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की नई कार्यकारिणी का गठन किया है. खास बात यह है कि आप की इस नई कार्यकारिणी में महिलाओं को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने पत्रकारवार्ता कर नई कार्यकारिणी के गठन की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी में 900 से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इन्हें मिली यह जिम्मेदारी: आम आदमी पार्टी के नव नियुक्त कार्यकारिणी में आंकाक्षा सिंह, गोपाल साहू और आंनद प्रकाश मिरी को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया है. स्टेट स्पोकपर्सन सूरज उपाध्याय को नियुक्त किया गया है. युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर, महिला मोर्चा की जिम्मेदारी चंद्रमणि वर्मा को सौंपी गई है. उन्हें पार्टी ने महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. प्रदेश में सोशल मीडिया विंग की जिम्मेदारी संजय गावेल को मिली है. एसटी विंग बंसत कुजूर, एससी विंग धर्मदास भार्गव, ओबीसी विंग की जिम्मेदारी कमल कांत साहू को दी गई है. नई कार्यकारिणी की घोषणा के समय आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी समेत बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
Reservation bill issue: आरक्षण मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी भूपेश सरकार
कांग्रेस-भाजपा पर प्रहार: आप प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पार्टी की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है. आम आदमी पार्टी में अनुभवी महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा "छत्तीसगढ़ की जनता प्रदेश की मौजूदा भूपेश सरकार और बीजेपी से परेशान हो गई है. ऐसे में आप को छत्तीसगढ़ की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. हम सिर्फ विकास की राजनीति करते हैं. अन्य पार्टियां आज विकास विरोधी हैं, जो समाज को आपस में बांटने का काम करते हैं. कांग्रेस और भाजपा लूटने की सरकार है, इससे आम आदमी पार्टी निजात दिलाएगी.