वॉशिंगटन/रायपुर: मौत के बाद दोबारा जिंदा होने की घटना को चमत्कार (Miracle) से कम नहीं कहा जा सकता. ऐसा ही एक मामला अमेरिका (US) के मैरीलैंड (Maryland) से सामने आया है. यहां एक महिला मरने के 45 मिनट बाद फिर से जिंदा हो उठी. ये घटना इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
लेबर पेन के लिए आया था बेटी का कॉल
एक रिपोर्ट के अनुसार, मरने के बाद दोबारा जिंदा होने वाली महिला का नाम कैथी पैटन (Kathy Patten) है. वो गोल्फ खेल रही थीं. तभी उनके मोबाइल पर उनकी बेटी का कॉल आया कि उसे लेबर पेन (Labour Pain) शुरू हो गया.
इसके बाद कैथी फौरन घर गई और वहां से बेटी को लेकर अस्पताल पहुंची. अस्पताल पहुंचते ही कैथी को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई. फिर 45 मिनट बाद वो दोबारा जिंदा हो गई. इसके बाद उनकी बेटी ने एक बच्ची को जन्म दिया.