रायपुर: डूमरतराई इलाके में आकाशीय बिजली से भैंस चराने गए एक चरवाहे की मौत हो गई. मृतक का नाम वसंत यादव बताया जा रहा है.
- इलाके में रविवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. इस दौरान बिजली भी कड़क रही थी. इसी दौरान डूमरतराई में एक चरवाहा अपनी भैंसों को चराने खेतों की तरफ निकल पड़ा था.
- शाम के वक्त जब सारी भैंसे घर आ गई और चरवाहा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों और आसपास के लोगों ने उसे खेत की तरफ खोजा, जहां चरवाहा खेत के बीच गिरा हुआ मिला.
पढ़ें- रायपुर NIT के छात्रों ने जवानों के लिए बनाया स्पेशल सूट, जानें इसकी खासियत
- जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वसंत मिला.
- पुलिस ने वसंत को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.