रायपुर: संस्कृति विभाग जिले में दो दिवसीय शोध संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है. आयोजन महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय के सभागार में किया जाएगा. संगोष्ठी का शुभांरभ 05 मार्च को सुबह 10.30 बजे होगा.
शोध संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ के इन विषयों पर होगा व्याख्यान
विभिन्न स्थल, गांव, नगर, तालाब, चित्रित शैलाश्रय स्थलों से संबंधित-
- स्थान-नामों की व्युत्पत्ति
- नामकरण की अवधारणा
- शब्दावली और अध्ययन की समस्याओं पर शोध पत्र की प्रस्तुति
- विद्वान अध्येताओं के व्याख्यान
- प्राचीन अभिलेखों और साहित्यिक साक्ष्यों में उल्लेखित स्थानों और उनकी वर्तमान स्थिति
- ऐतिहासिक भूगोल
- स्थल-नामों की भाषा, वैज्ञानिक अध्ययन पर परिचर्चा
कोरिया में बीजेपी ने यूनियन बजट की दी जानकारी, संगोष्ठी का हुआ आयोजन
साथ ही संगोष्ठी में इन विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत होंगे
- बस्तर और सरगुजा अंचल के स्थान और नामों पर
- शक्ति उपासना से प्रेरित स्थानों पर शोध पत्र
- लोक कथाओं के चरित्र और क्षेत्र की विशेषताओं पर आधारित स्थानों के नाम.
- संस्कृत साहित्य में उल्लेखित प्राचीन स्थलों पर शोध पत्र
- स्थान-नामों में इंगित लोक कथाएं
इन विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. इस अवसर पर कला, इतिहास के वरिष्ठ विद्वानों के व्याख्यान भी दिए जाएंगे. प्रदेशभर से आए शोधकर्ता अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे.