ETV Bharat / state

85th session of Congress: रायपुर कांग्रेस महाधिवेशन के तीन दिन की पूरी कहानी, जानिए किस दिन क्या हुआ ?

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन हुआ. तीन दिन तक चले इस अधिवेशन में कई प्रस्ताव पारित हुए. राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़े प्रस्ताव पारित किए गए. तीसरे दिन राहुल गांधी का संबोधन हुआ राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

85th session of Congress
रायपुर कांग्रेस महाधिवेशन
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 5:10 PM IST

रायपुर: रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन हुआ. इस महाधिवेशन में पूरे देश से कांग्रेस के 15 हजार से ज्यादा नेता और सैंकड़ो पदाधिकारी शामिल हुे. कांग्रेस की टॉप लीडरशिप के साथ साथ पार्टी के थिंक टैंक कहे जाने वाले नेताओं ने तीन दिन के इस महामंथन में शिरकत किया. साल 2023 के विधानसभा चुनाव के साथ साथ साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस के आला नेताओं ने इस अधिवेशन में चर्चा की.

कांग्रेस अधिवेशन का पहला दिन: रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन शुक्रवार यानि 24 फरवरी को शुरू हुआ. शुक्रवार को कांग्रेस संचालन समिति(स्टीयरिंग कमेटी) ने सर्वसम्मति से सीडब्ल्यूसी के चुनाव नहीं कराने का फैसला किया. समिति ने कांग्रेस अध्यक्ष को सदस्यों को नामित करने के लिए अधिकृत किया. खास बात यह रही कि संचालन समिति की बैठक में गांधी परिवार के सदस्य शामिल नहीं हुए.

शुक्रवार शाम को पार्टी की विषय समिति (सब्जेक्ट कमेटी) की बैठक हुई. इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार सुबह यानी कांग्रेस अधिवेशन के दूसरे दिन पहुंचीं.

कांग्रेस अधिवेशन का दूसरा दिन: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सत्र के दूसरे दिन शनिवार को नेताओं को संबोधित किया. शनिवार को राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें पारित किया गया. इस अधिवेशन में करीब 85 सशोधन प्रस्ताव रखे गए और उसे पास किया गया. जिसमें मुख्य संशोधन आरक्षण पर था. इसमें पीसीसी के विस्तार पर प्रस्ताव रखा गया. पीसीसी डेलीगेट्स और ब्लॉक डेलीगेट्स में पदाधिकारी स्तर पर संशोधन का प्रस्ताव पास किया. उसके बाद आरक्षण से जुड़े संशोधन को पारित किया गया. 50 परसेंट आरक्षण एसटी, एससी, दलितों और पिछड़ों को देने की बात कही गई. इसके अलावा कांग्रेस के 50 फीसदी पद को अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित करने की बात कही गई

कांग्रेस अधिवेशन का तीसरा दिन: राहुल गांधी ने पार्टी डेलिगेट्स को संबोधित किया. कृषि, युवा और सामाजिक न्याय के तीन प्रस्ताव पर चर्चा हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समापन संबोधन दिया. इसके बाद पब्लिक रैली हुई.

राहुल गांधी ने अडानी को लेकर मोदी सरकार को घेरा: रविवार को तीसरे दिन राहुल गांधी ने अपने भाषण के जरिए मोदी सरकार को उद्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे पर घेरा. मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने अडानी को फेवर करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि अडानी से कोई रिश्ता नहीं है. लेकिन अडानी और मोदी एक हैं.

ये भी पढ़ें: Congress Vision 2024 : कांग्रेस लाएगी मुफ्त स्वास्थ्य सेवा अधिकार अधिनियम, दल बदलने वालों के खिलाफ भी कानून

लाल चौक पर तिरंगा फहराने पर राहुल का बयान: जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि" प्रधानमंत्री कहते हैं मैंने भी लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. PM को फर्क समझ नहीं आया.नरेंद्र मोदी जी ने BJP के 15 और 20 लोगों के साथ लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. 'भारत जोड़ो यात्रा' ने कश्मीर के लाखों युवाओं के हाथ से तिरंगा फहराने का काम किया.

बीजेपी और आरएसएस पर राहुल का हमला: राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर भी हमला बोला. राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि" हम सत्याग्रही हैं और RSS-BJP वाले सत्ताग्रही हैं."

ये भी पढ़ें: Congress Sankalp 2024 हमें एक साथ लड़ने की जरूरत, हमारे संगठन के सामने बड़ी चुनौती: प्रियंका गांधी

रायपुर: रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन हुआ. इस महाधिवेशन में पूरे देश से कांग्रेस के 15 हजार से ज्यादा नेता और सैंकड़ो पदाधिकारी शामिल हुे. कांग्रेस की टॉप लीडरशिप के साथ साथ पार्टी के थिंक टैंक कहे जाने वाले नेताओं ने तीन दिन के इस महामंथन में शिरकत किया. साल 2023 के विधानसभा चुनाव के साथ साथ साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस के आला नेताओं ने इस अधिवेशन में चर्चा की.

कांग्रेस अधिवेशन का पहला दिन: रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन शुक्रवार यानि 24 फरवरी को शुरू हुआ. शुक्रवार को कांग्रेस संचालन समिति(स्टीयरिंग कमेटी) ने सर्वसम्मति से सीडब्ल्यूसी के चुनाव नहीं कराने का फैसला किया. समिति ने कांग्रेस अध्यक्ष को सदस्यों को नामित करने के लिए अधिकृत किया. खास बात यह रही कि संचालन समिति की बैठक में गांधी परिवार के सदस्य शामिल नहीं हुए.

शुक्रवार शाम को पार्टी की विषय समिति (सब्जेक्ट कमेटी) की बैठक हुई. इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार सुबह यानी कांग्रेस अधिवेशन के दूसरे दिन पहुंचीं.

कांग्रेस अधिवेशन का दूसरा दिन: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सत्र के दूसरे दिन शनिवार को नेताओं को संबोधित किया. शनिवार को राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें पारित किया गया. इस अधिवेशन में करीब 85 सशोधन प्रस्ताव रखे गए और उसे पास किया गया. जिसमें मुख्य संशोधन आरक्षण पर था. इसमें पीसीसी के विस्तार पर प्रस्ताव रखा गया. पीसीसी डेलीगेट्स और ब्लॉक डेलीगेट्स में पदाधिकारी स्तर पर संशोधन का प्रस्ताव पास किया. उसके बाद आरक्षण से जुड़े संशोधन को पारित किया गया. 50 परसेंट आरक्षण एसटी, एससी, दलितों और पिछड़ों को देने की बात कही गई. इसके अलावा कांग्रेस के 50 फीसदी पद को अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित करने की बात कही गई

कांग्रेस अधिवेशन का तीसरा दिन: राहुल गांधी ने पार्टी डेलिगेट्स को संबोधित किया. कृषि, युवा और सामाजिक न्याय के तीन प्रस्ताव पर चर्चा हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समापन संबोधन दिया. इसके बाद पब्लिक रैली हुई.

राहुल गांधी ने अडानी को लेकर मोदी सरकार को घेरा: रविवार को तीसरे दिन राहुल गांधी ने अपने भाषण के जरिए मोदी सरकार को उद्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे पर घेरा. मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने अडानी को फेवर करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि अडानी से कोई रिश्ता नहीं है. लेकिन अडानी और मोदी एक हैं.

ये भी पढ़ें: Congress Vision 2024 : कांग्रेस लाएगी मुफ्त स्वास्थ्य सेवा अधिकार अधिनियम, दल बदलने वालों के खिलाफ भी कानून

लाल चौक पर तिरंगा फहराने पर राहुल का बयान: जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि" प्रधानमंत्री कहते हैं मैंने भी लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. PM को फर्क समझ नहीं आया.नरेंद्र मोदी जी ने BJP के 15 और 20 लोगों के साथ लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. 'भारत जोड़ो यात्रा' ने कश्मीर के लाखों युवाओं के हाथ से तिरंगा फहराने का काम किया.

बीजेपी और आरएसएस पर राहुल का हमला: राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर भी हमला बोला. राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि" हम सत्याग्रही हैं और RSS-BJP वाले सत्ताग्रही हैं."

ये भी पढ़ें: Congress Sankalp 2024 हमें एक साथ लड़ने की जरूरत, हमारे संगठन के सामने बड़ी चुनौती: प्रियंका गांधी

Last Updated : Feb 26, 2023, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.