ETV Bharat / state

रायपुर में आए 80 प्रकार के दिए, कोलकत्ता के दिए की बढ़ी डिमांड - diwali

राजधानी रायपुर में 80 प्रकार के दिए बिक रहे हैं. कोलकाता, ओडिशा, असम समेत पांच राज्यों से दिए मंगाए गए हैं.

राजधानी में आये 80 प्रकार के दिए
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 1:38 PM IST

रायपुर : दीपावली का मतलब दीपों का त्योहार. हर परिवार दीपावाली के दिन दिए जलाकर घर के हर कोने को रोशन करता है ताकि लक्ष्मी प्रवेश करें. इसी उम्मीद के साथ कुम्हार जिंदगी में रोशनी भरने के साथ-साथ अपनी दिवाली रोशन करने की तैयारियों में जुटे हैं. इस बार बाजार में कुल 70 से 80 प्रकार के दिए आए हैं.

राजधानी में आये 80 प्रकार के दिए

दीपावली में पूरा बाजार सजकर तैयार है. बाजार में 80 प्रकार के दिए बिक रहे हैं. ज्यादातर दिए डिजाइन वाले हैं. डिजाइन वाले दीयों के दाम भी अधिक है. कहीं 10 में 2 कहीं तो कहीं 10 में 4 दिए मिल रहे हैं. प्लेन दिए की अपेक्षा डिजाइन वाले दीयों की मांग ज्यादा है.

पढ़ें : अब तक की बड़ी खबरें

इस बार बाजार में पांच अलग-अलग राज्यों से दिए मंगाए गए हैं. कोलकाता, ओडिशा, असम समेत पांच राज्यों से दिए मंगाए गए हैं. इसमें सर्वाधिक लोकप्रिय दिए कोलकाता के हैं. कोलकाता के दीयों में अलग तरह की डिजाइन और बेहद ही खूबसूरत कलाकारी देखने को मिल रही है. इसलिए ये दिए राजधानीवासियों को बेहद पसंद आ रहे हैं. वहीं रायपुर में बने दीयों की डिमांड बाजार में देखने को नहीं मिल रही है. अन्य राज्यों से आए दीए लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं.

रायपुर : दीपावली का मतलब दीपों का त्योहार. हर परिवार दीपावाली के दिन दिए जलाकर घर के हर कोने को रोशन करता है ताकि लक्ष्मी प्रवेश करें. इसी उम्मीद के साथ कुम्हार जिंदगी में रोशनी भरने के साथ-साथ अपनी दिवाली रोशन करने की तैयारियों में जुटे हैं. इस बार बाजार में कुल 70 से 80 प्रकार के दिए आए हैं.

राजधानी में आये 80 प्रकार के दिए

दीपावली में पूरा बाजार सजकर तैयार है. बाजार में 80 प्रकार के दिए बिक रहे हैं. ज्यादातर दिए डिजाइन वाले हैं. डिजाइन वाले दीयों के दाम भी अधिक है. कहीं 10 में 2 कहीं तो कहीं 10 में 4 दिए मिल रहे हैं. प्लेन दिए की अपेक्षा डिजाइन वाले दीयों की मांग ज्यादा है.

पढ़ें : अब तक की बड़ी खबरें

इस बार बाजार में पांच अलग-अलग राज्यों से दिए मंगाए गए हैं. कोलकाता, ओडिशा, असम समेत पांच राज्यों से दिए मंगाए गए हैं. इसमें सर्वाधिक लोकप्रिय दिए कोलकाता के हैं. कोलकाता के दीयों में अलग तरह की डिजाइन और बेहद ही खूबसूरत कलाकारी देखने को मिल रही है. इसलिए ये दिए राजधानीवासियों को बेहद पसंद आ रहे हैं. वहीं रायपुर में बने दीयों की डिमांड बाजार में देखने को नहीं मिल रही है. अन्य राज्यों से आए दीए लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं.

Intro:Body:रायपुर । दीपावली यानी दीपों का त्योहार दीपावली आते ही न केवल हम सब बल्कि हम सबसे ज्यादा दिए का व्यापार करने वाले लोग खुश हो जाते हैं हम सबके घरों को रोशन करने वाले यह लोग अपनी दिवाली रोशन करने की तैयारियों में जुट जाते हैं ।

इस बार बाजार में कुल 70 से 80 प्रकार के दिए आए हैं ज्यादातर दिए डिजाइन वाले हैं डिजाइन वाले दीयों के दिमाग भी सर्वाधिक है ₹10 में 2 या ₹10 में 4 दिए मिल रहे हैं लेकिन इन्हीं के डिमांड इस बार मार्केट में सर्वाधिक है बल्कि जो प्लेन दिए हैं उन्हें खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है

इस बार रायपुर के बाजार में पांच अलग-अलग राज्यों से दिए मंगाए गए कोलकाता उड़ीसा असम समेत पांच राज्यों से दिए मंगाए गए सर्वाधिक लोकप्रिय कोलकाता के दिए हैं कोलकाता के दिनों में अलग तरीके की डिजाइंस और बेहद ही खूबसूरत कलाकारी देखने को मिल रही है इसलिए भी यह दिए राजधानी वालों को बेहद पसंद आ रही है रायपुर में बने दीयों के डिमांड बा रायपुर के बाजारों में देखने को नहीं मिल रही है बाहर अलग-अलग राज्यों से आए दी लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैंConclusion:
Last Updated : Oct 18, 2019, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.