रायपुर: कोरोना वैक्सीन की 7वीं खेप रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची है. इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से रायपुर भेजे गए 50 बक्सों में 5 लाख 95 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज है. कोरोना वैक्सीन की पहली खेप 13 जनवरी को छत्तीसगढ़ को मिली थी. 16 जनवरी से देशभर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया था टीका
16 जनवरी से पहले स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था. इसके बाद 8 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जा रहा है. 13 फरवरी से प्रदेश में वैक्सीन का दूसरा डोज देना शुरू कर दिया गया है. 1 मार्च से प्रदेश में 45 साल से ज्यादा उम्र के बीमार व्यक्तियों को और 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
बेमेतरा जिला अस्पताल में 100 साल के बुजुर्ग को लगा कोरोना का टीका
बुजुर्गों के लिए 101 वैक्सीन सेंटर
स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने के लिए प्रदेश में कुल 99 बूथ बनाए गए हैं. जहां टीका लगाया जा रहा है. बुजुर्गों को वैक्सीन लगाने के लिए 101 सेंटर बनाए गए हैं. इसमें 8 सेंटर रायपुर में बनाए गए हैं. पहले कुछ दिनों में रायपुर में बनाए गए 8 सेंटरों में चार सेंटर में ही वैक्सीनेशन का काम शुरू हो पाया था, हालांकि अब सभी 8 सेंटर्स में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.