ETV Bharat / state

रायपुर: 4 महीने में 795 लोग हुए सड़क हादसे का शिकार, 168 की गई जान

रायपुर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे में जनवरी 2019 से अप्रैल 2019 तक इन 4 महीनों में 795 सड़क हादसे हुए हैं. इनमें अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल सड़कों में जो कमियां हैं, उनको जल्द पूरा करने की बात कही गई है.

author img

By

Published : May 10, 2019, 3:30 PM IST

Updated : May 10, 2019, 4:31 PM IST

सड़क हादसे का शिकार

रायपुर: राजधानी में सड़क हादसों की बात की जाए, तो रायपुर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे में जनवरी 2019 से अप्रैल 2019 तक इन 4 महीनों में 795 सड़क हादसे हुए हैं. इनमें अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी है. 80% सड़क दुर्घटना में बाइकर्स की मौत हुई है.

168 की गई जान

हसौद में 17, तो धरसीवां में हुई 12 की मौतें
जनवरी से लेकर अप्रैल तक 259 हादसे हुए हैं. इसमें से जनवरी और फरवरी में 40 हादसे हुए और इन 2 महीनों में 31 मौतें हुई. वहीं मार्च और अप्रैल में हादसों में मौत के आंकड़े कम हुए, 25 हादसे हुए जिसमें 5 मौतें हुई हैं. इस हिसाब से 4 महीने में इस हाईवे पर 42 मौत हुई हैं. वहीं धरसीवां से खमतराई होते हुए अभनपुर से धमतरी की तरफ जाने वाली नेशनल हाईवे 30 में 71 हादसे हुए हैं. इसमें 21 मौतें हुई. साथ ही धरसीवा मार्ग पर 12 मौतें हुई हैं. इसके अलावा पंडरी से विधानसभा खरोरा होते हुए बलौदा बाजार की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे 130 में 45 हादसे हुए, जिसमें 17 लोगों की मौत हुई है.

कहीं शराब ने दिखाया असर, तो कहीं तेज रफ्तार ने ली जान
सड़कों पर डिवाइडर और टेर्निंग में रेडियम युक्त संकेतक नहीं होने से हादसे हुए तो कुछ लोग तेज रफ्तार के भी शिकार हुए हैं. फिलहाल सड़कों में जो कमियां हैं, उनको जल्द पूरा करने की बात कही गई है. इसी के साथ राजधानी से गुजरने वाले सभी नेशनल हाईवे में ढाबों के पास बिना पार्किंग लाइट जलाए वाहनों की अवैध पार्किंग को लेकर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की सख्त निर्देश भी दिए गए हैं.

रायपुर: राजधानी में सड़क हादसों की बात की जाए, तो रायपुर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे में जनवरी 2019 से अप्रैल 2019 तक इन 4 महीनों में 795 सड़क हादसे हुए हैं. इनमें अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी है. 80% सड़क दुर्घटना में बाइकर्स की मौत हुई है.

168 की गई जान

हसौद में 17, तो धरसीवां में हुई 12 की मौतें
जनवरी से लेकर अप्रैल तक 259 हादसे हुए हैं. इसमें से जनवरी और फरवरी में 40 हादसे हुए और इन 2 महीनों में 31 मौतें हुई. वहीं मार्च और अप्रैल में हादसों में मौत के आंकड़े कम हुए, 25 हादसे हुए जिसमें 5 मौतें हुई हैं. इस हिसाब से 4 महीने में इस हाईवे पर 42 मौत हुई हैं. वहीं धरसीवां से खमतराई होते हुए अभनपुर से धमतरी की तरफ जाने वाली नेशनल हाईवे 30 में 71 हादसे हुए हैं. इसमें 21 मौतें हुई. साथ ही धरसीवा मार्ग पर 12 मौतें हुई हैं. इसके अलावा पंडरी से विधानसभा खरोरा होते हुए बलौदा बाजार की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे 130 में 45 हादसे हुए, जिसमें 17 लोगों की मौत हुई है.

कहीं शराब ने दिखाया असर, तो कहीं तेज रफ्तार ने ली जान
सड़कों पर डिवाइडर और टेर्निंग में रेडियम युक्त संकेतक नहीं होने से हादसे हुए तो कुछ लोग तेज रफ्तार के भी शिकार हुए हैं. फिलहाल सड़कों में जो कमियां हैं, उनको जल्द पूरा करने की बात कही गई है. इसी के साथ राजधानी से गुजरने वाले सभी नेशनल हाईवे में ढाबों के पास बिना पार्किंग लाइट जलाए वाहनों की अवैध पार्किंग को लेकर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की सख्त निर्देश भी दिए गए हैं.

Intro:1005_CG_RPR_RITESH_SADAK HADSA_SHBT

रायपुर राजधानी रायपुर में सड़क हादसों की बात की जाए तो रायपुर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे में जनवरी 2019 से अप्रैल 2019 तक इन 4 महीनों में 795 सड़क हादसे हुए हैं जिसमें अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी जिसमें 80% सड़क दुर्घटना में बाइकर्स की मौत हुई है

राजधानी रायपुर में सड़क हादसों के आंकड़े की बात की जाए तो यहां के तीन हाईवे में 4 महीने में 80 मौतें सबसे ज्यादा हादसे नेशनल हाईवे 53 में हुई है रायपुर से होगा गुजरने वाले 3 नेशनल हाईवे मैं इस साल अब तक 259 सड़क हादसे हुए इसमें 80 लोगों की मौत हो चुकी है तीनों नेशनल हाईवे में हुए सड़क हादसे की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें सबसे ज्यादा मौत के मामले मैं मंदिर हसौद सबसे आगे है मंदिर हसौद इलाके में हुए हादसों में 17 मौत हुई है दूसरे नंबर पर धरसीवा है इसमें 12 मौत और खरोरा में 11 मौतें हुई इन हाथों के पीछे नेशनल हाईवे और सर्विस लेन में ट्रक ट्रेलर की अवैध पार्किंग ड्रिंक एंड ड्राइव तेज रफ्तार वाहन चलाना बिना हेलमेट के दोपहिया सबसे बड़ी वजह के तौर पर सामने आए हैं

रिपोर्ट पर ध्यान दिया जाए तो इस साल जनवरी से लेकर अप्रैल महीने तक 259 हादसे हुए हैं जिसमें सी लोगों की मौत हुई है टाटीबंध से मंदिर हसौद होते हुए सरायपाली की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे 53 में जनवरी और फरवरी में 40 हादसे हुए इन 2 महीनों में 31 मौतें हुई है मार्च और अप्रैल में हाथ से कम होना और हादसों में मौत के आंकड़े भी कम हुए 26 और 25 हादसे हुए जिसमें 6 और 5 मौतें हुई हैं इस हिसाब से 4 महीने में इस हाईवे में 42 मौत हुई है जो बाकी हाईवे की तुलना में बहुत ज्यादा है धरसीवा से खमतराई होते हुए अभनपुर से धमतरी की तरफ जाने वाली नेशनल हाईवे 30 में 71 हादसे हुए हैं जिसमें 21 मौतें हुई इस मार्ग पर धरसीवा में 12 मौत 4 महीनों में हुई है इसके अलावा पंडरी से विधानसभा खरोरा होते हुए बलोदा बाजार की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे 130 में 45 हादसे हुए हैं जिसमें 17 लोगों की मौत हुई है

रायपुर में कई सड़कों पर संकेतक नहीं

रायपुर में लगातार हो रहे सड़क हादसों पर विश्लेषण हुआ है जिसमें सड़कों पर डिवाइडर और टर्निंग में रेडियम युक्त संकेतक नहीं होने की बात सामने आई है इसे जल्द से जल्द शुरू करवाने को कहा गया है इसके अलावा राजधानी से गुजरने वाले सभी नेशनल हाईवे में ढाबों के पास बिना पार्किंग लाइट जलाएं वाहनों की अवैध पार्किंग को लेकर वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने की निर्देश भी दिए गए

बाइट एमआर मंडावी एडीशनल एसपी ट्रैफिक रायपुर

रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर




Body:1005_CG_RPR_RITESH_SADAK HADSA_SHBT


Conclusion:1005_CG_RPR_RITESH_SADAK HADSA_SHBT
Last Updated : May 10, 2019, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.