रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों (corona patients in chhattisgarh) की कम होती संख्या की वजह से प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. कोविड 19 महामारी के मोर्चे पर यह आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी पर्याप्त बेड हैं. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. इसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. रायपुर के अस्पतालों में 740आईसीयू बेड (icu bed in raipur) हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 25756 बेड खाली हैं.
- टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30378
- नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 10387
- खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8445
- नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट- 15745
- खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट -14367
- टोटल एचडीयू बेड - 1527
- खाली एचडीयू बेड - 1078
- टोटल आईसीयू बेड - 2745
- खाली आईसीयू बेड -1754
- टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1035
- खाली वेंटिलेटर - 565
- टोटल बेड अवेलेबल - 25756
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत, मंगलवार को कोरोना से सिर्फ 1 मौत
रायपुर में कितने बेड खाली
बेड | टोटल | फुल | खाली |
नार्मल बेड | 1994 | 27 | 1967 |
ऑक्सीजन बेड | 2910 | 114 | 2796 |
एचडीयू बेड | 527 | 7 | 520 |
आईसीयू बेड | 771 | 31 | 740 |
वेंटिलेटर बेड | 415 | 29 | 386 |
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन ठहरते जा रही है. मंगलवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत हो गई. इस दिन प्रदेश भर में 33 हजार 547 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 383 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. राहत की बात ये रही कि पहली बार छत्तीसगढ़ में कोरोना से सिर्फ 1 मौत हुई. प्रदेश के 11 जिलों में 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिवटी दर और 15 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच कोरोना पॉजिटिवटी दर दर्ज की गई है.
मंगलवार को 676 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 527 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 149 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5914 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.
मंगलवार को सिर्फ 1 मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना (corona in chhattisgarh )की दूसरी लहर अब शांत हो रही है इस बात का पता इसी से चलता है कि मंगलवार को प्रदेश में सिर्फ 1 मौत हुई. ये मौत जशपुर जिले में हुई है. यहां टोटल एक्टिव केस 238 है.