रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. जिससे प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि कल देर रात 74 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
- कवर्धा जिले से 42 मरीज मिले हैं
- रायपुर में कोरोना के 11 नये मरीज मिले हैं
- दुर्ग में कोरोना के 6 नए मरीज की पहचान हुई है.
- कोरबा और बिलासपुर में कोरोना के 2-2 मरीजों की पुष्टि है.
- जशपुर और बलौदाबाजार में कोरोना के 3-3 मरीजों की पुष्टि हुई है.
- रायगढ़ और महासमुंद से 2-2 मरीज मिले हैं.
- बेमेतरा में 1 मरीज की पुष्टि हुई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंचा
इन मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हजार के पार हो चुका है. अब तक प्रदेश में कुल 1 हजार 58 मामले सामने आए हैं. फिलहाल प्रदेश में कुल 795 एक्टिव केस हैं. 259 मरीज डिस्चार्ज हो कर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हो चुकी है.
कोरोना बरपा रहा है कहर
बता दें कि आज रायपुर में एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है. मृतक 25 दिन पहले बिहार से आया था. वहीं गरियाबंद के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक कुछ दिनों पहले ही हैदराबाद से लौटा था.