ETV Bharat / state

कोरोना पेशेंट के लिए रायपुर हॉस्पिटल में 734 आईसीयू बेड खाली - virus in raipur today

रायपुर में कोरोना (corona in raipur) मरीजों के लिए अस्पतालों में 771 ICU बेड खाली हैं. प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल मिलाकर (covid care center) 30 हजार 393 बेड हैं. कोरोना के केस कम होने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या में कमी आई है.

raipur news corona
रायपुर अस्पतालों में बेड
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 12:27 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों (corona patients in chhattisgarh) की कम होती संख्या की वजह से प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. कोविड 19 महामारी के मोर्चे पर यह आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी पर्याप्त बेड हैं. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. इसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. रायपुर के अस्पतालों में 771आईसीयू बेड (icu bed in raipur) हैं.

CORONA THIRD WAVE: बच्चों के लिए कितने तैयार हैं बिलासपुर के अस्पताल ?

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 30,393 बेड हैं.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30393
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 10361
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8439
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट- 15714
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट -14390
  • टोटल एचडीयू बेड - 1512
  • खाली एचडीयू बेड - 1095
  • टोटल आईसीयू बेड - 2723
  • खाली आईसीयू बेड -1724
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1021
  • खाली वेंटिलेटर - 585
  • टोटल बेड अवेलेबल - 25731

रायपुर में कितने बेड खाली

बेडटोटलफुलखाली
नार्मल बेड1994271967
ऑक्सीजन बेड291099 2811
एचडीयू बेड5278519
आईसीयू बेड77137 734
वेंटिलेटर बेड415 27 388

आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल

छत्तीसगढ़ में अनलॉक की प्रक्रिया (unlock process in chhattisgarh) जारी है. इस कड़ी में रायपुर (Raipur) में कोरोना के मामले में कमी को देखते हुए बाजार और अन्य चीजें खोली जा रही है. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार (Raipur Collector Saurabh Kumar) ने सोमवार को आदेश जारी कर वॉटर पार्क, सिनेमा हॉल, थिएटर, स्वीमिंग पूल और सामूहिक स्थल जैसे तेलीबांधा, बूढ़ा तालाब, जंगल सफारी और पुरखौती मुक्तांगन को खोलने की अनुमति दे दी है. ये सभी स्थल रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे.

छत्तीसगढ़ में अनलॉक: आज से खुलेंगे सिनेमा घर

सोमवार को इन जिलों में हुई मौत:

  • बेमेतरा - 1
  • कोरबा - 2
  • सूरजपुर - 1
  • जशपुर - 1
  • बीजापुर - 1

जिलेवार कोरोना अपडेट

सोमवार को सबसे ज्यादा 46 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) बीजापुर में मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में जांजगीर-चांपा दूसरे स्थान पर रहा. यहां 35 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बस्तर और सुकमा में 30-30 नए कोरोना संक्रमित मिले. सरगुजा में 32, जशपुर में 25 नए कोरोना मरीज मिले. बेमेतरा में पिछले 2 दिनों से एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला. रायपुर में 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि दुर्ग में 11 कोरोना मरीज मिले.

जिलेवार एक्टिव केस की संख्या

  • छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं.
  • बीजापुर में 665 कोरोना एक्टिव केस
  • बस्तर में 556 कोरोना एक्टिव केस
  • सुकमा में 412 कोरोना एक्टिव केस
  • जशपुर में 244 कोरोना एक्टिव केस
  • सरगुजा में 276 कोरोना एक्टिव केस
  • रायगढ़ में 306 कोरोना एक्टिव केस
  • बलौदाबाजार में 265 कोरोना एक्टिव केस
  • रायपुर में 203 कोरोना एक्टिव केस
  • दुर्ग में 174 कोरोना एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन अपडेट

प्रदेश में 27 जून को 1 लाख 89 हजार 756 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी गई. इसके लिए पूरे प्रदेश में 4027 केंद्र बनाए गए थे. अब तक 90 लाख 54 हजार 162 डोज लगाए गए हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 18+ के 22 लाख 56 हजार 485 लोगों को पहली डोज, 63 हजार 934 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. 45+ की उम्र के 47 लाख 2 हजार 614 को पहली डोज और 9 लाख 58 हजार 871 को दूसरी डोज दी गई. फिलहाल प्रदेश में 8 लाख 32 हजार 670 वैक्सीन डोज जिलों में उपलब्ध है.

छत्तीसगढ़ में फ्लाइट्स की संख्या में हुआ इजाफा

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद छत्तीसगढ़ में अब हर हफ्ते उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स की संख्या में इजाफा हुआ है. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport, Raipur) में पहले के मुकाबले फ्लाइट और यात्री बढ़े हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों (corona patients in chhattisgarh) की कम होती संख्या की वजह से प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. कोविड 19 महामारी के मोर्चे पर यह आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी पर्याप्त बेड हैं. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. इसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. रायपुर के अस्पतालों में 771आईसीयू बेड (icu bed in raipur) हैं.

CORONA THIRD WAVE: बच्चों के लिए कितने तैयार हैं बिलासपुर के अस्पताल ?

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 30,393 बेड हैं.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30393
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 10361
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8439
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट- 15714
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट -14390
  • टोटल एचडीयू बेड - 1512
  • खाली एचडीयू बेड - 1095
  • टोटल आईसीयू बेड - 2723
  • खाली आईसीयू बेड -1724
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1021
  • खाली वेंटिलेटर - 585
  • टोटल बेड अवेलेबल - 25731

रायपुर में कितने बेड खाली

बेडटोटलफुलखाली
नार्मल बेड1994271967
ऑक्सीजन बेड291099 2811
एचडीयू बेड5278519
आईसीयू बेड77137 734
वेंटिलेटर बेड415 27 388

आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल

छत्तीसगढ़ में अनलॉक की प्रक्रिया (unlock process in chhattisgarh) जारी है. इस कड़ी में रायपुर (Raipur) में कोरोना के मामले में कमी को देखते हुए बाजार और अन्य चीजें खोली जा रही है. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार (Raipur Collector Saurabh Kumar) ने सोमवार को आदेश जारी कर वॉटर पार्क, सिनेमा हॉल, थिएटर, स्वीमिंग पूल और सामूहिक स्थल जैसे तेलीबांधा, बूढ़ा तालाब, जंगल सफारी और पुरखौती मुक्तांगन को खोलने की अनुमति दे दी है. ये सभी स्थल रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे.

छत्तीसगढ़ में अनलॉक: आज से खुलेंगे सिनेमा घर

सोमवार को इन जिलों में हुई मौत:

  • बेमेतरा - 1
  • कोरबा - 2
  • सूरजपुर - 1
  • जशपुर - 1
  • बीजापुर - 1

जिलेवार कोरोना अपडेट

सोमवार को सबसे ज्यादा 46 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) बीजापुर में मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में जांजगीर-चांपा दूसरे स्थान पर रहा. यहां 35 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बस्तर और सुकमा में 30-30 नए कोरोना संक्रमित मिले. सरगुजा में 32, जशपुर में 25 नए कोरोना मरीज मिले. बेमेतरा में पिछले 2 दिनों से एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला. रायपुर में 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि दुर्ग में 11 कोरोना मरीज मिले.

जिलेवार एक्टिव केस की संख्या

  • छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं.
  • बीजापुर में 665 कोरोना एक्टिव केस
  • बस्तर में 556 कोरोना एक्टिव केस
  • सुकमा में 412 कोरोना एक्टिव केस
  • जशपुर में 244 कोरोना एक्टिव केस
  • सरगुजा में 276 कोरोना एक्टिव केस
  • रायगढ़ में 306 कोरोना एक्टिव केस
  • बलौदाबाजार में 265 कोरोना एक्टिव केस
  • रायपुर में 203 कोरोना एक्टिव केस
  • दुर्ग में 174 कोरोना एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन अपडेट

प्रदेश में 27 जून को 1 लाख 89 हजार 756 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी गई. इसके लिए पूरे प्रदेश में 4027 केंद्र बनाए गए थे. अब तक 90 लाख 54 हजार 162 डोज लगाए गए हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 18+ के 22 लाख 56 हजार 485 लोगों को पहली डोज, 63 हजार 934 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. 45+ की उम्र के 47 लाख 2 हजार 614 को पहली डोज और 9 लाख 58 हजार 871 को दूसरी डोज दी गई. फिलहाल प्रदेश में 8 लाख 32 हजार 670 वैक्सीन डोज जिलों में उपलब्ध है.

छत्तीसगढ़ में फ्लाइट्स की संख्या में हुआ इजाफा

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद छत्तीसगढ़ में अब हर हफ्ते उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स की संख्या में इजाफा हुआ है. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport, Raipur) में पहले के मुकाबले फ्लाइट और यात्री बढ़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.