रायपुर: राजधानी पुलिस को सटोरियों को पकड़ने में एक बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने IPL सट्टा के 7 मास्टर माइंड सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि जगदीश होटल में छापेमारी कार्रवाई के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ पर पाया गया कि मंडला मध्यप्रदेश से इस पूरे सट्टे के खेल का संचालन किया जा रहा है. जिसके बाद लगातार पुलिस सटोरियों के मोबाइल ट्रैक कर उन्हें कान्हा नेशनल पार्क में दबोचने की तैयारी में थी, लेकिन पुलिस को पता चला कि सटोरिए अब घूम-घूम कर कार में सट्टे का संचालन कर रहे हैं.
'कोरोना के चलते नहीं मिल रहा था सुरक्षित ठिकाना'
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन होने की वजह से होटल में उन्हें कमरा नहीं मिला. सुरक्षित जगह नहीं मिलने की वजह से उन्होंने कार में घूम-घूम कर लाइन लेकर सट्टे का संचालन चालू किया था. आरोपियों के पास से कुल 22 हजार नगदी, 2 लैपटॉप, 19 मोबाइल और 11 करोड़ से ज्यादा का सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है.
यह पूरी कार्रवाई एसएसपी रायपुर अजय यादव की मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम अभिषेक महेश्वरी और साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू के नेतृत्व में संपन्न की गई. आरोपियों को तेलीबांधा चौक चौक के पास से कार में सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया गया, जहां सभी मुंबई-कोलकाता के मैच का संचालन हाईटेक तरीके से कर रहे थे.
पढ़ें- IPL में सट्टा लगाते 28 युवक गिरफ्तार, एक लाख कैश और मोबाइल जब्त
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम
1. गौरव सबरवाल
2. छोटे देवांगन
3. महेंद्र देवांगन
4. मोहम्मद रईस
5. रितेश गोविंदानी
6. जितेश प्रेमचंदानी
7. जगजीत सिंह
सटोरियों पर लगातार हो रही कार्रवाई
IPL शुरू होने के साथ ही पुलिस सट्टेबाजों पर लगाम लगाने में जुट गई है. रायपुर पुलिस इन दिन एक्शन मोड पर आते हुए लगातार छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी है. 23 सितंबर की देर रात राजधानी में सिविल लाइन पुलिस ने ब्लू स्काई कैफे में देर रात दबिश देते हुए सट्टा लगाते 28 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक निजी होटल में युवक हुक्का पीते हुए सट्टा खेल रहे हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक लाख 23 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन जब्त किए हैं.