रायपुर : लॉकडाउन की वजह से सभी प्रकार के परिवहन को बंद कर दिया गया था. लेकिन केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण में थोड़ी छूट देते हुए घरेलू हवाई यात्रा को शुरू करने की इजाजत दे दी है, जिसके बाद 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर दो दिनों में अब तक कुल 7 फ्लाइट आ चुकी हैं, जिनमें लगभग 700 पैसेंजर आ चुके हैं.
रायपुर में पहले दिन तीन फ्लाइट लैंड की और तीन फ्लाइट वापस गई. दिल्ली , हैदराबाद और बेंगलुरु से रायपुर आई थी, जिसमें कुल 276 यात्री आए. जिनमें दिल्ली से 136 पैसेंजर, हैदराबाद से 65 पैसेंजर और बेंगलुरु से 47 पैसेंजर आए.
पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ शासन का आदेश, विदेश से लौटने वालों को पेड क्वॉरेंटाइन में रहना जरूरी
वहीं दूसरे दिन कुल 4 फ्लाइट लैंड की हैं, जिसमें दिल्ली से दो हैदराबाद और बेंगलुरु से एक-एक फ्लाइट है. दूसरे दिन कुल 396 पैसेंजर आए हैं, जिसमें दिल्ली के पहले फ्लाइट से 70 , और दूसरे फ्लाइट से 43, वहीं हैदराबाद से 120 , बैंगलोर से 163 पैसेंजर आए हैं. वहीं चार फ्लाइट से 287 पैसेंजर वापस गए हैं. जिसमें दिल्ली की पहली फ्लाइट से 65, और दूसरे फ्लाइट से 42, हैदराबाद के लिए 128, और बैंगलोर 52 पैसेंजर वापस गए.
बरता जा रहा है पूरा एहतियात
कोरोना से बचाव के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से सभी जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से जाने और आने वाले यात्रियों के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड होना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही बोर्डिंग पास को मोबाइल में रखना जरूरी है.
मास्क पहनना अनिवार्य
यात्रियों को कहा गया है कि, बोर्डिंग पास घर से ही मोबाइल में लेकर आएं और रायपुर पर कॉन्टैक्ट लैस एक्सपीरियंस दिया जाएगा. जहां यह ध्यान रखा जा रहा है कि, कहीं भी दो यात्री किसी की वजह से या पेपर के माध्यम से एक-दूसरे को टच न करें. प्रबंधन ने यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर और फ्लाइट में मास्क लगाने के लिए अनिवार्य किया है.