रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है और इस संक्रमण से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय भी किए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने के लिए देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन को और बढ़ाया गया है.
लॉकडाउन के दौरान भूखे, जरूरतमंद और गरीब लोगों को राशन मिल सके इसके लिए सीआरपीएफ की 65वीं बटालियन की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत राशन का सामान जिला प्रशासन को सौंपा गया. लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन रायपुर की ओर किए जा रहे कार्यों की सीआरपीएफ के आईजी ने तारीफ भी की है.
जिला प्रशासन को सौंपा राशन
जिला प्रशासन को दिए गए राशन के सामान में 111 क्विंटल चावल, 21 क्विंटल आटा, 50 क्विंटल नमक, और 5000 साबुन जिला प्रशासन को सौंपा गया. इसके पहले भी सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों ने राजधानी के कई जगहों पर शिविर लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीब और असहाय लोगों को भोजन कराया था.
पढे़ं- जागरूक बस्तर: मास्क और ग्लव्ज पहनकर शव का अंतिम संस्कार