रायपुर: राजधानी रायपुर स्थित DRM ऑफिस में मंगलवार को एक साथ छह कोरोना मरीजों की पहचान हुई. इसके साथ ही महिला RPF कर्मचारी भी कोविड-19 निकली. जिसके बाद हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमित आने वाले सभी रेलवे के पर्सनल डिपार्टमेंट के अधिकारी-कर्मचारी हैं. फिलहाल ऑफिस को सैनिटाइज कर दिया गया है.
कोरोना के केस में इजाफा
प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 1 हफ्ते से रोजाना रायपुर में 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में कुल 856 कोरोना के मामले पाए गए. जिसमें से रायपुर से 306 लोग संक्रमित पाए गए. मंगलवार को प्रदेश में 8 लोगों की मौत भी हो गई. रायपुर के साथ-साथ दुर्ग में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. कोरोना की वजह से मौत के मामले भी दुर्ग में काफी बड़े हैं. दुर्ग में 233 कोरोना के मामले सामने आए हैं. दुर्ग में मंगलवार को 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
रायपुर के DRM ऑफिस में एक साथ 6 लोग आए पॉजिटिव
राजधानी रायपुर स्थित DRM ऑफिस में मंगलवार को एक साथ छह कोरोना मरीजों की पहचान हुई. इसके साथ ही महिला RPF कर्मचारी भी कोविड-19 निकली. जिसके बाद हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमित आने वाले सभी रेलवे के पर्सनल डिपार्टमेंट के अधिकारी-कर्मचारी हैं. फिलहाल ऑफिस को सैनिटाइज कर दिया गया है.
CORONA UPDATE: प्रदेश में मिले 856 नए केस, राजधानी में सबसे ज्यादा संक्रमित
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले
पूरे देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कुछ राज्यों में तो नाइट कर्फ्यू तक की नौबत आ गई है. छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के नागपुर में लॉकडाउन तक की घोषणा कर दी गई है. रायपुर में भी अब कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर दोबारा कार्रवाई तेज कर दी गई है. मास्क नहीं पहनने पर नगर निगम और पुलिस फाइन लगा रही है.